Political News: अखिलेश बोले- जेपीएनआईसी सरकार बेचेगी तो समाजवादी इसे खरीदने को तैयार: पुलिस एनकाउंटर को लेकर कही बड़ी बात

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने एक राजनीतिक चार्ट तैयार किया है, जिसके तहत मजदूर संगठन सक्रिय भूमिका में आएंगे।

Virat Sharma
Published on: 6 May 2025 3:15 PM IST (Updated on: 6 May 2025 7:19 PM IST)
Akhilesh Yadav
X

अखिलेश यादव  (photo: social media ) 

Political News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार किसानों और मजदूरों का लगातार शोषण कर रही है। सरकार उनकी जमीनें और मेहनत की कमाई छीनने पर आमादा है। उन्होंने भाजपा को बिक्री सरकार करार देते हुए कहा कि यह सरकार संपत्तियां बढ़ाने वाली नहीं, बल्कि बेचने वाली बन चुकी है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पहले एक मॉल और किसान बाजार को बेच दिया और अब जेपीएनआईसी को भी बेचना चाहती है। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर सरकार जेपीएनआईसी को बेचना ही चाहती है, तो समाजवादी लोग इसे खरीदने को तैयार हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जेपीएनआईसी के शिलान्यास समारोह में बड़े-बड़े समाजवादी नेता शामिल हुए थे और इसका समाजवादियों से भावनात्मक और वैचारिक जुड़ाव है।

अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि वे देशभर के समाजवादियों से अपील करेंगे कि वे इस खरीद प्रक्रिया में सहयोग करें। उन्होंने सरकार से मांग की कि जेपीएनआईसी को बेचने की प्रक्रिया तय की जाए ताकि समाजवादी पार्टी इसमें भाग ले सके।

मजदूरों के बिना नहीं बढ़ेगी अर्थव्यवस्था: अखिलेश यादव

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बिना मजदूरों के सम्मान और सुविधा बढ़ाए देश की अर्थव्यवस्था का विकास असंभव है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब अर्थव्यवस्था के तीसरे और चौथे पायदान पर होने का दावा किया जा रहा है, तब मजदूरों की समस्याओं की बात तक नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि समाजवादी मजदूर सभा (एसएमएस) ने एक राजनीतिक कैलेंडर तैयार किया है और अब उसी के तहत मजदूरों की समस्याएं पार्टी तक पहुँचाई जाएंगी और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया जाएगा।

फर्जी एनकाउंटर के नाम पर जाति विशेष को बदनाम करने का आरोप

अखिलेश यादव ने हाल ही में हुए एक एनकाउंटर पर भी सवाल उठाया और कहा कि अगर बिना असली नाम की पुष्टि के एनकाउंटर हो रहा है तो वह फेक नहीं तो क्या है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जाति विशेष को बदनाम करने की साजिश के तहत जानबूझकर एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मी का नाम अमन यादव चलाया गया। समाजवादी पार्टी ने इस फर्जी नाम चलवाने वाले अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। अखिलेश ने इसे एक आपराधिक कृत्य बताया और चेताया कि कुछ लोग जातिगत नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!