TRENDING TAGS :
Lucknow News: स्कूली वाहनों पर लखनऊ परिवहन विभाग का ब्रेक! तेज रफ्तार से दौड़ाया तो होगा एक्शन, 40 किमी प्रति घंटे की होगी अंतिम स्पीड
Lucknow News: आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी संदीप कुमार पंकज ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मासूम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है
Lucknow News
Lucknow News: अक्सर स्कूली वाहन तेज रफ्तार की वजह से बड़े बड़े सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं, जिसका खामयाजा मासूम बच्चों को गंभीर रूप से घायल होकर या अपनी जान गवां कर देना पड़ता हैं। लापरवाही से चल रहे स्कूली वाहनों पर लखनऊ परिवहन विभाग ने अब ब्रेक लगा दिया है। आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी संदीप कुमार पंकज ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मासूम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि लापरवाही से स्कूली वाहन चलाये जाने पर लखनऊ परिवहन विभाग अन्य कार्रवाई के साथ ही स्कूली वाहन से संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश करेगा।
40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार होगी स्कूली वाहनों की अंतिम स्पीड
आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी संदीप कुमार पंकज ने बताया कि लगातार तेज रफ्तार में स्कूली वाहनों को सड़क पर दौड़ाने की शिकायतें सामने आ रही थीं। इन शिकायतों में ये भी बताया गया था कि स्कूली वैन या स्कूली बसों के चालक स्पीड गवर्नर से छेड़छाड़ कर वाहन तेज रफ्तार से दौड़ा रहे हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए RTO की ओर से ये निर्देश दिए गए हैं कि स्कूली वाहन को चालक तय स्पीड से ऊपर न दौड़ाएं। यानी स्कूली वाहनों की तय स्पीड 40 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार पर पाई जाती है तो विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ओवर स्पीडिंग और ओवर लोडिंग जैसी स्थिति में स्कूल प्रबंधन होगा जिम्मेदार
लखनऊ परिवहन विभाग का कहना है कि स्कूली वाहन कई बार ओवर स्पीड और ओवर लोडिंग के बावजूद अपनी तय स्पीड के बजाए वाहन को 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाते हैं। ऐसे में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि स्कूली वाहनों की ओवर स्पीडिंग और ओवर लोडिंग की स्थिति पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन व वाहन स्वामी जिम्मेदार माने जाएंगे। वाहन चालकों की लापरवाही के बीच मासूम बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
अगले सप्ताह से शुरू होगा विशेष अभियान, स्पीड गवर्नर की होगी जांच
बताया जाता है कि स्कूली वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ परिवहन विभाग की ओर से एक विशेष अभियान अगले सप्ताह से शहर भर में शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत तैनात अफसर रफ्तार से भाग रहे स्कूली वाहनों पर नजर रखने के लिए अब इंटरसेप्टर की मदद ली जाएगी। लखनऊ शहर के प्रमुख मार्गों के साथ साथ स्कूलों के बाहर तैनात होकर अधिकारी वाहनों की स्पीड चेक करेंगे। इसके साथ ही स्पीड गवर्नर की भी जांच की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge