Lucknow News: सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को क्या दिया संदेश बोले–वित्तीय अनुशासन से ही सुधरती हैं व्यवस्थाएं

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएं ताकि शासन-प्रशासन की छवि मजबूत हो।

Virat Sharma
Published on: 5 May 2025 7:46 PM IST
Lucknow News
X

Uttar Pradesh, Finance Minister, Suresh Khanna

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त और लेखा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का कार्य व्यवहार ही विभाग और सरकार की छवि को गढ़ता है। कोई भी पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित न रहे और सभी मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए।

सोमवार को वित्त मंत्री खन्ना सुरेश खन्ना वित्त एवं लेखा प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में आयोजित उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा संघ के वार्षिक अधिवेशन में उन्होंने कहा कि वित्त एवं लेखा विभाग राज्य का अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है, जो राज्य की वित्तीय अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस राज्य की वित्तीय व्यवस्था दुरुस्त होती है, वहां शासन की अन्य व्यवस्थाएं भी सुदृढ़ बनी रहती हैं।

जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएं

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएं ताकि शासन-प्रशासन की छवि मजबूत हो। इस दौरान उन्होंने संघ की वार्षिक पत्रिका वीक्षा का विमोचन भी किया। तो वहीं कार्यक्रम के दौरान संघ के महासचिव द्वारा विभाग से संबंधित कुछ मांगें रखी गईं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जो भी मांगें न्यायोचित और तर्कसंगत होंगी, उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और जरूरी निर्णय लिए जाएंगे।

संघ के चुनाव में निशांत उपाध्याय अध्यक्ष निर्वाचित

वार्षिक अधिवेशन के दौरान उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा संघ के चुनाव भी संपन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए निशांत उपाध्याय और दीपक सिंह के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें निशांत उपाध्याय ने 194 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि दीपक सिंह को 119 वोट मिले।

अन्य निर्वाचित पदाधिकारी

महासचिव – शालीग्राम (निर्विरोध)

उपाध्यक्ष – पवन द्विवेदी एवं शालिनी सिंह (दोनों निर्विरोध)

सचिव – मनोज कुशवाहा, हिमांचल यादव और अंकिता सिंह चौहान

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story