TRENDING TAGS :
Lucknow News: UP में माध्यमिक शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन: मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की उठाई मांग
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरूवार को प्रदेश के सभी मंडलों में उप-शिक्षा निदेशक कार्यालयों के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरूवार को प्रदेश के सभी मंडलों में उप-शिक्षा निदेशक कार्यालयों के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के बाद उप-शिक्षा निदेशकों के माध्यम से मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपे गए।
संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा और मंडलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने बताया कि ज्ञापन में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 एवं 21 को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में शामिल किए जाने, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन और तदर्थ शिक्षकों के विनियमन जैसी मांगों को दोहराया गया है। इसके अलावा पूर्व में प्रेषित अन्य मांगें भी ज्ञापन में शामिल की गई हैं।
इन जनपदों के शिक्षक नेताओं ने लिया भाग
शिक्षक नेताओं के मुताबिक प्रदेश के सभी जनपदों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार धरना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और संबंधित मंडलीय उप-शिक्षा निदेशकों को ज्ञापन सौंपे गए। तो वहीं लखनऊ मंडल के धरने में लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर और उन्नाव जनपदों के शिक्षक नेताओं एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह धरना शिक्षा भवन स्थित उप-शिक्षा निदेशक कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।
इसके अतिरिक्त मण्डलीय समस्याओं के समाधान लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया। जिनमें 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के पेंशन एवं जीपीएफ प्रकरणों का निस्तारण, वर्ष 2006 से 2015 तक 30 जून को सेवानिवृत्त शिक्षकों को नोशनल वेतनवृद्धि, मृतक आश्रितों की पारिवारिक पेंशन का पुनरीक्षण और उप-शिक्षा निदेशक कार्यालय में सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांगें शामिल रहीं।
कई शिक्षक नेताओं ने किया संबोधित
धरने को डॉ. आरपी. मिश्र, नरेन्द्र कुमार वर्मा, रामेश्वर उपाध्याय, डॉ. आरके त्रिवेदी, अमीर अहमद, डॉ. मीता श्रीवास्तव, दीन मोहम्मद रिजवी, राजीव मिश्र, अनिल शर्मा, महेश चन्द्र, राकेश कुमार मिश्र, शैलेश कुमार वाजपेई, विशाल वर्मा, आशीष कुमार पाण्डेय, किसान चौरसिया और पंकज श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया।
धरने की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र ने की और संचालन मंडलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. गजेन्द्र कुमार मिश्र, अजीत प्रताप सिंह, विश्वजीत सिंह, अनुराग मिश्र, मंजू चौधरी, विनीता श्रीवास्तव, आलोक पाठक, आरपी सिंह, कुमुद पाण्डेय, डॉ. एसके मणि, इनायत उल्लाह खां और चन्द्र प्रकाश शुक्ल प्रमुख रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge