Odysse Electric Racer Neo: फोन से भी सस्ती रेट में लॉन्च हुआ Odysse का नया Racer Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

Odysse Electric Racer Neo: कम बजट वाले लोगो के लिए भारत ने एक नया स्कूटर पेश किया है, नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रेसर नियो पेश किया है।

Anjali Soni
Published on: 7 July 2025 7:20 PM IST
Odysse Electric Racer Neo
X

Odysse Electric Racer Neo(photo-social media)

Odysse Electric Racer Neo: कम बजट वाले लोगो के लिए भारत ने एक नया स्कूटर पेश किया है, नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रेसर नियो पेश किया है। इसकी कीमत की बात करें तो शुरुआती कीमत 52,000 रुपये है। यह स्कूटर कम बजट में बनाया है, जो कम कीमत में अच्छा स्कूटर चाहते हैं। यह रेसर नियो, रेसर स्कूटर का जबरदस्त मॉडल है। इसमें आपको कई तरह के जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे, इसकी बैटरी लाइफ भी बहुत अच्छी है। इसमें आपको दो मॉडल देखने को मिलेंगे।

जानें इसकी कीमत

ओडिसी इलेक्ट्रिक का रेसर नियो दो मॉडल में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 52,000 रुपये है और इसमें जबरदस्त बैटरी दी गई हैं। वहीं दूसरे मॉडल की कीमत की बात करें तो 63,000 रुपये है और इसमें लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इस स्कूटर की कीमत में बढ़िया आईफोन भी नहीं आता है, यह स्कूटर रेड, वाइट, ग्रे, ग्रीन और स्यान जैसे 5 कलर खरीद के लिए उपलब्ध है। इसमें आप अपने पसंद के अनुसार कलर ले सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

बैटरी और रेंज

स्कूटी की बैटरी की बात करें तो दो तरह की बैटरी मिलती है। ग्राफीन बैटरी (60V, 32AH / 45AH) एक बार चार्ज करने पर 90-115 km तक चल सकती है, इसमें 250W का मोटर लगा है, जिससे यह 25 kmph की टॉप स्पीड पर चल सकता है। यह स्कूटर लो-स्पीड ईवी नियमों के अनुसार है।

स्मार्ट फीचर्स

इसमें आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिलते हैं, तो इसमें कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जो राइडिंग को आरामदायक बनाते हैं। इसमें आपको सभी तरह के एलईडी डिजिटल मीटर, रिपेयर मोड, कीलेस स्टार्ट/स्टॉप, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सिटी, रिवर्स मोड देखने को मिलेंगे। इसके साथ सामान रखने के लिए आपको अच्छा खासा स्पेस भी देखने को मिलेगा। यह स्कूटर स्टूडेंट्स, नौकरी करने वाले और डिलीवरी करने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा है।

किफायती स्कूटर

ओडिसी इलेक्ट्रिक स्कूटर सीईओ नेमिन वोरा ने कहा कि रेसर नियो हमारे भरोसेमंद रेसर मॉडल का बेहतर वर्जन है। हमने इसके डिजाइन को सुधारा है और इसमें स्मार्ट फीचर्स डाले हैं। आपको बता दें कि 2 लो-स्पीड स्कूटर, 2 हाई-स्पीड स्कूटर, B2B सेगमेंट के लिए एक डिलीवरी स्कूटर,रोजाना इस्तेमाल करने के लिए बाइक शामिल है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!