TRENDING TAGS :
Tesla Model Y Iphone Control: आईफोन से कंट्रोल होगी नई टेस्ला, कंपनी ने पेश किया नया फीचर
Tesla Model Y Iphone Control: एलन मस्क की टेस्ला ने हाल ही में अपना मॉडल Y लॉन्च किया है, मुंबई में एक एक्सपीरियंस सेंटर खोलकर भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केटप्लेस में अपनी शुरुआत कर ली है।
Tesla Model Y Iphone Control(photo-social media)
Tesla Model Y Iphone Control: एलन मस्क की टेस्ला ने हाल ही में अपना मॉडल Y लॉन्च किया है, मुंबई में एक एक्सपीरियंस सेंटर खोलकर भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केटप्लेस में अपनी शुरुआत कर ली है। मॉडल Y अमेरिकी कंपनी का भारत में बिकने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है, इसकी प्राइस ऑन-रोड लगभग 61 लाख रुपये है। इस कार के साथ कंपनी ने एक ऐप भी पेश किया है जिसे Tessie नाम से जाना जाता है। यह ऐप खास आईफोन वालों के लिए iOS पर उपलब्ध है, जो टेस्ला कार के ऑनर्स को बैटरी कंडीशन, चार्जिंग देता है। चलिए जानते हैं ये टेस्ला के ऐप में क्या खास है और इसपर नजर डालते हैं।
Tessie ऐप के फीचर्स
इस एक ऐप से आप पूरी कार को कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आप बैटरी स्टेटस, चार्जिंग डिटेल्स और हर ट्रिप को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप के साथ आप एप्पल वाच के जरिए भी कार कंट्रोल कर सकते हैं। Tessie ऐप Mac या Windows ब्राउजर से पूरा एक्सेस ले सकते हैं। आपकी कार से कोई भी छेड़छाड़ होती है और या उसे कोई झटका महसूस होता है तो आपको अलर्ट भेजा जाएगा। इस ऐप से आपकी गाड़ी को कंट्रोल किया जाता है।
ये है सब्सक्रिप्शन प्लान्स
इस ऐप के लिए कंपनी ने एक खास सब्सक्रिप्शन मॉडल भी बताया है, जहां आपको मंथली प्लान्स के साथ कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस ऐप के Legacy Plan की कीमत 499 रुपये प्रति माह है, वहीं प्रो प्लान की प्राइस 1,499 रुपये प्रति माह है। इसके अलावा Basic Lifetime प्लान की कीमत 19,900 रुपये है। लास्ट में Pro Lifetime प्लान की कीमत 29,900 रुपये है।
इतनी है कीमत
टेस्ला मॉडल Y के रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत की तो इसे आप 59.89 लाख रुपये है। RWD मॉडल की शुरुआती कीमत 67.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है। स्टील्थ ग्रे और इंटीरियर ब्लैक है लेकिन अगर वाइट इंटीरियर चुनते है तो इसकी प्राइस बढ़कर 95,000 रुपये एक्स्ट्रा हो जाती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!