TRENDING TAGS :
Tesla India Launch: लॉन्च हुई बिना ड्राइवर के चलने वाली कार, भारत में लॉन्च हुआ टेस्ला मॉडल Y
Tesla India Launch: भारतीय बाजार में आज Tesla का मॉडल लॉन्च हुआ है, आज के दिन ही कंपनी का पहला शोरूम भारत में खुलेगा।
Tesla India Launch(photo-social media)
Tesla India Launch: भारतीय बाजार में आज Tesla का मॉडल लॉन्च हुआ है, आज के दिन ही कंपनी का पहला शोरूम भारत में खुलेगा। बता दें कि कंपनी ने अपनी भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y की प्राइस और फीचर्स का खुलासा कर दिया है। चलिए Tesla Model Y की कीमत कितनी है और इसमें क्या खास है चलिए सभी पर नजर डालते हैं।
जानें Tesla Model Y की कीमत
टेस्ला मॉडल Y को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें दो वेरिएंट शामिल है। जो मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और मॉडल Y लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (RWD) है। Model Y रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 60 लाख रुपये हैं, इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 8 लाख रुपये में उपलब्ध है।
Tesla Model Y की बैटरी और रेंज
Tesla Model Y के Model Y RWD वेरिएंट की रेंज 500km तक मिलेगी, वहीं मॉडल Y लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की रेंज 622km तक मिलेगी। स्पीड की बात टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है। इसका RWD वेरिएंट 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेता है।
देखें डिजाइन और फीचर्स
Tesla Model Y के नए वर्जन में पिछले मॉडल की तुलना में कई डिजाइन अपडेट देखने के लिए मिले हैं। इलेक्ट्रिक कार में आपको मॉडल लुक दिया गया है, साइज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि इस कार को पर्ल व्हाइट, स्टील्थ ग्रे, डीप ब्लू मेटैलिक, अल्ट्रा रेड, क्विकसिल्वर और डायमंड ब्लैक जैसे पेंट कलर डिजाइन में पेश किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!