TRENDING TAGS :
Mahindra SUV Discount: आज ही ले महिंद्रा SUV, मौका कहीं छूट ना जाए, मिल रही जोरदार छूट
Mahindra SUV Discount: महिंद्रा ने पिछली महीने भारतीय बाजार में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है और अब इस छूट के जरिए बिक्री को और बढ़ाने की योजना है।
Mahindra SUVs (Image Credit-Social Media)
Mahindra SUV Discount: जुलाई 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने लोकप्रिय SUVs और MPVs पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। कंपनी के कई मॉडल्स जैसे XUV700, बोलेरो, स्कॉर्पियो क्लासिक, मराजो और XUV 3XO पर भारी बचत का मौका है। यह ऑफर वित्तीय वर्ष 2024 और 2025 के स्टॉक पर लागू होगा। महिंद्रा ने पिछली महीने भारतीय बाजार में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है और अब इस छूट के जरिए बिक्री को और बढ़ाने की योजना है। आइए विस्तार से जानते हैं, इस महीने किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है और इसका फायदा कैसे उठाया जा सकता है।
बोलेरो नियो पर बंपर बचत का मौका
महिंद्रा बोलेरो नियो की मांग हमेशा से अच्छी रही है और इस बार इस मॉडल पर भी आकर्षक छूट दी जा रही है। बोलेरो नियो के N10 (O) वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जो खरीददारों के लिए बड़ा फायदा है। इसके अलावा N8 और N4 वेरिएंट पर क्रमशः 65,000 और 40,000 रुपये की बचत का ऑफर है। बोलेरो नियो के 9-सीटर नियो प्लस P4 और P10 वेरिएंट पर भी 25,000 रुपये की छूट मिल रही है, जो परिवार के लिए बजट फ्रेंडली होने के नाते खरीदारी को और आसान बनाता है।
वहीं, बोलेरो के B6 (O) मॉडल पर करीब 92,700 रुपये की भारी छूट मिल रही है, जबकि B6 और B4 वेरिएंट पर 40,000 रुपये की बचत की सुविधा है। XUV 3XO मॉडल पर 50,000 रुपये की छूट मिल रही है, लेकिन इसके AX5 पेट्रोल मैनुअल और AX5 L वेरिएंट पर 25,000 रुपये की मामूली छूट उपलब्ध है। ध्यान दें कि पेट्रोल वेरिएंट MX1, MX2 प्रो, MX3 और MX3 प्रो इस ऑफर के अंतर्गत नहीं आते।
स्कॉर्पियो रेंज में भी छूट का फायदा
महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक स्कॉर्पियो क्लासिक पर भी इस महीने अच्छी-खासी छूट का ऑफर है। स्कॉर्पियो क्लासिक के S वेरिएंट पर 75,000 रुपये की बचत का मौका है, जो बड़ी बचत है। S11 वेरिएंट पर 50,000 रुपये की छूट उपलब्ध है। स्कॉर्पियो-N के Z8 और Z8 L ब्लैक एडिशन वेरिएंट पर 40,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि Z4 और Z6 पर 30,000 रुपये की बचत की सुविधा है। पर Z2 वेरिएंट पर फिलहाल कोई छूट नहीं दी जा रही है।
इसके अलावा XUV700 के खरीदारों के लिए AX5 S और AX5 वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट का लाभ मौजूद है। AX3 वेरिएंट के स्टॉक पर भी 30,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जो इस प्रीमियम SUV को और किफायती बनाती है।
XUV400 और मराजो पर सबसे ज्यादा छूट का लाभ
महिंद्रा के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में शामिल XUV400 EL प्रो वेरिएंट इस महीने सबसे ज्यादा छूट के साथ उपलब्ध है। इस वेरिएंट पर खरीदार 2.5 लाख रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं, जो इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए बड़ा आकर्षण है।
वहीं, कंपनी के बंद हो चुके मराजो MPV के स्टॉक पर भी 2 लाख रुपये की भारी छूट दी जा रही है। यह ऑफर मराजो की सीमित उपलब्धता के कारण भी विशेष माना जा रहा है।
ध्यान रखने वाली बातें
महिंद्रा की यह छूट ऑफर पूरे भारत में विभिन्न डीलरशिप्स पर अलग-अलग हो सकती है। छूट की राशि मॉडल, वेरिएंट, और उपलब्ध स्टॉक पर निर्भर करती है। इसलिए खरीदारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप से संपर्क कर छूट की सही जानकारी और उपलब्धता की पुष्टि जरूर करें।
जुलाई 2025 में महिंद्रा SUVs पर मिलने वाली छूट बेहद आकर्षक है। बोलेरो नियो से लेकर स्कॉर्पियो क्लासिक, XUV700, XUV400 इलेक्ट्रिक और बंद हो चुकी मराजो पर भारी बचत का मौका है। यह ऑफर नए और पुराने स्टॉक दोनों पर लागू है और खरीदारों के लिए किफायती खरीदारी का सुनहरा अवसर है। यदि आप महिंद्रा की SUVs खरीदने का सोच रहे हैं तो इस महीने का फायदा उठाना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है।
महिंद्रा की इस बंपर छूट से न सिर्फ खरीददारों को अच्छा मौका मिलता है, बल्कि कंपनी को भी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलती है। ऐसे में आप भी वक्त रहते अपने पसंदीदा मॉडल पर छूट का लाभ उठाएं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!