TRENDING TAGS :
Volkswagen Virtus Taigun Discount Price: 2 लाख से ज्यादा सस्ती हुई ये कर, जानें कितनी मिलेगी छूट
Volkswagen Virtus Taigun Discount Price: Volkswagen भारत में अपनी जबरदस्त कार पर ऑफर दे रही हैं
Volkswagen Virtus Taigun Discount Price(photo-social media)
Volkswagen Virtus Taigun Discount Price: Volkswagen भारत में अपनी जबरदस्त कार पर ऑफर दे रही हैं, कंपनी ने अपने सालाना ऑटोफेस्ट 2025 की शानदार शुरुआत कर दी है। यह खास सेल जुलाई के अंत तक चलने वाली हैं, जिसमें कंपनी ग्राहक को कमाल के ऑफर्स दे रही हैं। इस समय अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। Volkswagen के इस फेस्ट में आपको धमाकेदार ऑफर्स मिलने वाले हैं। चलिए आपको इस पर मिल रहे हैं सभी ऑफर की जानकारी देते हैं।
जानें ऑटोफेस्ट 2025 के ऑफर
Volkswagen इस इवेंट के तहत ग्राहकों को नई कार सस्ते में खरीदने का मौका तो दे रही हैं साथ में वह अपने पुराने ग्राहक को पुरानी कार के बदले एक्सचेंज बोनस, ब्रांड के प्रति लॉयल ग्राहकों को लॉयल्टी रिवॉर्ड, आसान फाइनेंस योजनाएं और कई सर्विस पैकेज भी ऑफर कर रही हैं। इसके साथ ही आप फ्री में कोई सी भी कार की टेस्ट ड्राइव और वाहन मूल्यांकन जैसी सुविधाओं का भी फायदा उठा सकते हैं।
किन गाड़ियों पर मिल रहा है ऑफर
Volkswagen के इस फेस्ट में सबसे ज्यादा ऑफर Virtus सेडान और Taigun पर देखने को मिल रहा है। इन कारों पर ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके साथ ही एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है। Taigun SUV की कीमत की बात करें तो कुल मिलाकर 2.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं Virtus सेडान पर 1.7 लाख रुपए तक का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी को एक्सचेंज कर रहे हैं तो आपको 1 लाख रुपए तक का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Volkswagen की मौजूदा लाइनअप
Volkswagen फिलहाल भारतीय बाजार में ये कारें बेच रही है:
1. Taigun: ₹11.80 लाख से ₹19.83 लाख
2. Virtus: ₹11.56 लाख से ₹19.40 लाख
3. Tiguan R-Line: ₹49 लाख
4. Golf GTI: ₹53 लाख
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge