TRENDING TAGS :
Summer Car Safety: गर्मियों में आपकी कार में लग सकती है आग, इन टिप्स को फॉलो कर अपने गाड़ी को रखें सुरक्षित
Summer Car Safety: भारत के कई राज्यों में बेहद तेज गर्मी पड़ रही हैं, ऐसे में लोग सिर्फ कार में सफर करना पसंद करते हैं।
Summer Car Safety(photo-social media)
Summer Car Safety: भारत के कई राज्यों में बेहद तेज गर्मी पड़ रही हैं, ऐसे में लोग सिर्फ कार में सफर करना पसंद करते हैं। जिससे आपको कई बार कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। अगर आप कुछ बातों का ख्याल नहीं रखते हैं तो आपकी कार में आग लग सकती हैं, ऐसे में आप अपनी कार को आग से बचाना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें।
वायरिंग का रखें ख्याल
गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा कार में आग लगने का कारण है कार में वायरिंग की वजह से शॉर्ट सर्किट होना। अगर आपकी कार में एक से ज्यादा वायर एक दूसरे से चिपक जाएं और गर्मी भी तेज हो, तो कार में आग लग सकती हैं। इसलिए गर्मियों के मौसम में अपनी कार की अच्छे से सर्विस करवाएं। समय समय पर कार में पड़ी वायर को भी चेक करवाएं।
इंजन ओवरहीट
तेज गर्मी में कार का इंजन आसानी से गर्म हो जाते हैं, इससे आपकी कार में ओवरहीटिंग शुरू हो जाती हैं। कार चलना भी बंद कर देती हैं। साथ ही आपकी कार में आग भी लग सकती हैं, इसलिए आपको गर्मी में कार चलाने से पहले हमेशा उसकी कूलिंग की मात्रा चेक करनी चाहिए।
फालतू एक्सेसरीज रखने से बचे
कार को सजाना लोगों को बेहद पसंद होता है, ऐसे में कुछ लोग कार में काफी एक्सेसरीज लगाते हैं। लेकिन यह भी आपकी परेशानी बढ़ा सकती हैं, आपकी कार में आग लग सकती हैं। एक्सेसरीज लगाने के लिए आपको अपनी कार में लगें कुछ वायर को काटना पड़ता है जिससे शॉर्ट सर्किट होने के चान्सेस बढ़ जाते हैं। इसलिए आपको कार में एक्सेसरीज लगवाना अवॉयड करना चाहिए। अगर आपको एक्सेसरीज लगवाना बेहद पसंद है तो इसे किसी अच्छी जगह से लगवाएं।
परफ्यूम और स्प्रे को उपयोग न करें
कार में अच्छे एन्वॉयरमेंट के लिए लोग परफ्यूम और स्प्रे रखते हैं, लेकिन यह भी कार में आग लगने का एक कारण है। ऐसी चीज़े काफी जल्दी आग को पकड़ती हैं, तेज गर्मी में कार में रखी ऐसी चीज़े काफी जल्दी फट सकती हैं और यह कई हादसे को अपनी तरह बुला लेती हैं। इसलिए कार में ऐसी वस्तुएं ना रखें।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge