TRENDING TAGS :
पटना में एनकाउंटर, गोपाल खेमका की हत्या का आरोपी विकास उर्फ राजा का हुआ 'अंत'
Gopal Khemka Murder Encounter: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस मुठभेड़ में आरोपी विकास उर्फ राजा ढेर हो गया।
Gopal Khemka Murder Encounter
Gopal Khemka Murder Encounter: बिहार के पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच एक नया मोड़ ले चुकी है। दरअसल, यहां मंगलवार की देर रात करीब 2: 45 बजे पटना सिटी के मालसलामी इलाके में एक खौफनाक मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस और खेमका हत्याकांड से जुड़ा कुख्यात अपराधी विकास उर्फ 'राजा' आमने-सामने आ गए।
पुलिस और राजा के बीच मुठभेड़
इस मुठभेड़ का घटनाक्रम किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। जैसे ही पुलिस ने राजा को पकड़ने के लिए दबिश दी, उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में राजा मारा गया। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। राजा की पहचान उस अपराधी के रूप में हुई है, जिसने गोपाल खेमका की हत्या के लिए हथियारों की सप्लाई की थी।
पुलिस के मुताबिक, इस कार्रवाई से उन्हें बड़ी राहत मिली है क्योंकि राजा लंबे समय से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी। इस मुठभेड़ के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर दिया गया है।
क्या यह एक सुनियोजित साजिश थी?
बिहार सरकार के जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर पहलू पर नजर रख रहे हैं। लेकिन विपक्ष यह सवाल उठा रहा है कि अगर खेमका को पहले से खतरा था तो उनकी सुरक्षा क्यों हटा ली गई? ये वही खेमका हैं जिनके बड़े बेटे गुंजन खेमका की साल 2019 में वैशाली में हत्या कर दी गई थी।
घर के बाहर खेमका पर चली थीं गोलियां
गांधी मैदान थाने के पास पनास होटल के नजदीक खेमका पर तब गोली चलाई गई थी जब वो अपने अपार्टमेंट लौट रहे थे। हमला सुनियोजित था- शूटर पहले से घात लगाए बैठा था। पहले उमेश नाम का एक शूटर गिरफ्तार हुआ, फिर उसकी निशानदेही पर राजा तक पुलिस पहुंची।
खेमका की हत्या के बाद सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल
गोपाल खेमका की हत्या के बाद सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हुआ है कि खेमका परिवार पर कोई बड़ी साजिश रची जा रही है या फिर ये एक रंजिश का हिस्सा है। पुलिस भले ही एक के बाद एक सुराग हासिल कर रही हो, लेकिन सवाल सिर्फ खेमका की हत्या का नहीं है, सवाल है पटना की सुरक्षा का।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge