TRENDING TAGS :
साजिश या संयोग? पहले बेटे की हत्या, अब पिता का सरेराह 'मर्डर'; खेमका परिवार पर कहर
Who Is Gopal Khemka: पटना में मशहूर व्यवसायी और बीजेपी नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानिए कौन थे गोपाल खेमका और कैसे हुई ये सनसनीखेज वारदात
Who Is Gopal Khemka (Photo: Social Media)
Who Is Gopal Khemka: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात मशहूर व्यवसायी और बीजेपी नेता गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इसी तरह साल 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, यानी बाप-बेटे की एक ही जैसी हत्या हुई।
गोपाल खेमका के बारे में
गोपाल खेमका पटना में एक स्थापित व्यवसायी थे, जिनका अच्छा कारोबार चलता था। इसी के साथ वह मगध अस्पताल के मालिक भी थे, जिसे कभी पटना के टॉप निजी अस्पताल में से एक माना जाता था। इसके अलावा वह पटना में कई दवा की दुकानों, एग्जीबिशन रोड पर एक पेट्रोल पंप और हाजीपुर में कई कारखानों के मालिक थे। गोपाल खेमका का नाम व्यापार और राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में शामिल था। हालांकि, जब बेटे गुंजन की हत्या हुई, तो गोपाल खेमका ने अपना कुछ व्यवसाय बेच दिया था और राजनीति से भी किनारा कर लिया था।
कैसे हुई गोपाल खेमका की हत्या?
गोपाल खेमका पटना के सेंट्रल इलाके रामगुलाम चौक के पास होटल पनाचे से सटे एक सोसाइटी में रहते थे। 4 जुलाई, रात करीब 11 बजे गोपाल अपने घर ही तरफ ही जा रहे थे कि गांधी मैदान इलाके के पास कुछ बदमाश आए और अचानक उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इससे गोपाल खेमका की हत्या हो गई। जब यह हमला हुआ, तब गोपाल अकेले थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक गोली और खोखा भी बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने SIT का भी गठन किया है, जिसे SP सिटी सेंट्रल लीड करेंगे।
2018 में दिनदहाड़े हुई थी बेटे की हत्या
गोपाल खेमका की तरह ही 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की हत्या हुई थी। 37 साल के गुंजन की हाजीपुर में उनके फैक्ट्री के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान दो हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हैं और दिनदहाड़े गुंजर की कार के पास जाकर तीन गोलियां चलाकर भाग गए। गुंजन बीजेपी नेता भी थे, जो पार्टी के बिहार उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक के रूप में काम करते थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!