TRENDING TAGS :
Gonda News: फर्जी सेजरा में जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाने का गंभीर आरोप, पीड़ित ने एसडीएम से लगाई गुहार
Gonda News: पीड़ित ने प्रशासन से सेजरा खानदान की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उनके अधिकारों की रक्षा की जा सके।
फर्जी सेजरा में जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाने का गंभीर आरोप (photo: social media )
Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम कुड़ियांव निवासी भगौती पुत्र राम गुलाम ने उपजिलाधिकारी/परगनाधिकारी कर्नलगंज को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाया है। भगौती का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने फर्जी सेजरा तैयार किया है, जिसमें उन्हें जीवित होने के बावजूद मृत दिखाया गया है। इस हेराफेरी से उनकी जमीन और कानूनी अधिकारों पर खतरा मंडरा रहा है। पीड़ित ने प्रशासन से सेजरा खानदान की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उनके अधिकारों की रक्षा की जा सके।
भगौती ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि मुन्नी देवी बनाम नारायण धारा 34 उत्तर प्रदेश वाद सं० अधिनियम के तहत ग्राम कुड़ियांव, परगना गवारिच, तहसील करनैलगंज, जिला गोंडा में दर्ज सेजरा रबान में गलत तथ्य दर्शाए गए हैं। उनके अनुसार, ग्राम प्रधान ने जानबूझकर सेजरा खानदान में हेराफेरी की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह फर्जीवाड़ा उनकी संपत्ति और विरासत को हड़पने की साजिश का हिस्सा हो सकता है। भगौती ने बताया कि इस गलत सेजरा के कारण उनके परिवार को आर्थिक और सामाजिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई
प्रार्थना पत्र में भगौती ने उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि सेजरा खानदान का सत्यापन कराया जाए और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मामले ने ग्राम कुड़ियांव में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय लोग भी इस फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी कार्यालय ने प्रार्थना पत्र प्राप्त होने की पुष्टि की है और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है।
यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि रिकॉर्ड में हेराफेरी की गंभीर समस्या को उजागर करती है। भगौती जैसे कई लोग इस तरह के फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका और संपत्ति पर संकट मंडरा रहा है। पीड़ित ने प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद जताई है ताकि उनके अधिकारों की रक्षा हो सके और दोषियों को सजा मिले। स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज करने का भरोसा दिलाया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!