×

Banda News: दरिंदगी में मारी गई मासूम की मां को रामकेश निषाद ने सौंपा 10 लाख का चेक, DM रहीं मौजूद

Banda News: जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा, बालिकाओं और महिलाओं के साथ अपराधों को लेकर योगी सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर अमल कर रही है। सरकार अपराधी के साथ सख्त और पीड़ित पक्ष के प्रति संवेदनशील है।

Om Tiwari
Published on: 20 Jun 2025 7:42 PM IST
Ramkesh Nishad hands over check of Rs 10 lakh to mother of accused, DM available
X

दरिंदगी में मारी गई मासूम की मां को रामकेश निषाद ने सौंपा 10 लाख का चेक, DM रहीं मौजूद (Photo- Newstrack)

Banda News: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दरिंदे के हाथों मारी गई मासूम की मां को 10 लाख रुपए की नकद सरकारी सहायता मुहैया कराई। निषाद ने कहा, बालिकाओं और महिलाओं के साथ अपराधों को लेकर योगी सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर अमल कर रही है। सरकार अपराधी के साथ सख्त और पीड़ित पक्ष के प्रति संवेदनशील है। इस दौरान जिलाधिकारी जे रिभा भी मौजूद रहीं।

3 जून हुई थी वारदात, जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद ने परिजनों को दिया था मदद का भरोसा

मालूम हो, बीते 3 जून चिल्ला थाने के चकला गांव में 3 साल की मासूम को पड़ोसी दरिंदे ने हवश का शिकार बनाया था। मरणासन्न अवस्था में आइसबाक्स में डालकर करीब 9 किमी दूर जंगल में फेंक आया था। दरिंदे की निशानदेही पर पुलिस ने मासूम को खोजकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज से कानपुर हैलेट तक मरणासन्न मासूम का इलाज चला। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। हफ्ते भर के संघर्ष के बाद 10 जून को उसने दम तोड़ दिया था। जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद गांव जाकर मृतक मासूम के परिवार से मिले थे। सांत्वना दी थी। सरकार से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने और सरकार के साथ खड़े होने का भरोसा दिया था।

रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना से उपलब्ध कराई गई सहायता राशि

इधर, आज भरोसे पर अमल करते हुए राज्यमंत्री निषाद ने मृतका की मां मनीषा देवी को 10 लाख रुपए का चेक सौंपा। जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह ने बताया, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना अंतर्गत बतौर क्षतिपूर्ति आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है। इस दौरान जिलाधिकारी श्रीमती रिभा के अलावा भाजपा नेता अच्छेलाल निषाद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और पैलानी उप जिलाधिकारी अंकित वर्मा आदि मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story