Shravasti News: नशा विरोधी पखवाड़ा के अंतर्गत एसपी ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

Shravasti News : पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने हाथ उठाकर नशा न करने, दूसरों को नशे से बचाने और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 20 Jun 2025 5:52 PM IST
Shravasti News: नशा विरोधी पखवाड़ा के अंतर्गत एसपी ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
X

नशा विरोधी पखवाड़ा के अंतर्गत एसपी ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ  (photo: social media )

Shravasti News : जनपद में 12 जून से 26 जून 2025 तक चलाए जा रहे "नशा विरोधी पखवाड़ा" के अन्तर्गत एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस कार्यालय में समस्त पुलिस अधिकारीगण व कर्मचारीगण को नशा न करने एवं समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को शपथ दिलाई गई।

इस दौरान एसपी ने उपस्थित सभी कर्मियों से कहा कि नशा व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से दुर्बल बनाता है। यह न केवल व्यक्ति का भविष्य अंधकारमय करता है, बल्कि परिवार और समाज की स्थिरता को भी प्रभावित करता है। इसलिए यह आवश्यक है कि हम स्वयं नशे से दूर रहें और समाज में भी नशा विरोधी जागरूकता फैलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कर्मियों को आदर्श नागरिक के रूप में कार्य करते हुए समाज के सामने एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए, ताकि आमजन भी नशा न करने के लिए प्रेरित हो सकें।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने हाथ उठाकर नशा न करने, दूसरों को नशे से बचाने और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पुलिस बल को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना है, बल्कि आम जनता को भी यह संदेश देना है कि "नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो।"

नशीले पदार्थों की तस्करी व अवैध बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान

उन्होंने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी व अवैध बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक कई प्रभावी कार्रवाइयाँ की जा चुकी हैं। कहा कि नशा तस्करों व असामाजिक तत्वों पर विभाग की तरह से कठोर विधिक कार्यवाही जारी है। साथ ही श्रावस्ती पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं और यदि कहीं भी अवैध नशीले पदार्थों की गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल जनपद पुलिस को सूचित करें।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!