TRENDING TAGS :
Shravasti news: एसपी को मिला अंतरराष्ट्रीय “पोलारिस अवॉर्ड 2025”,एआई और साइबर जागरूकता के क्षेत्र में श्रावस्ती भारत में प्रथम
Shravasti news: नेपाल सीमा से लगे जनपद श्रावस्ती के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि एसपी घनश्याम चौरसिया को कैपिटल मीडिया ग्रुप, लंदन द्वारा आयोजित “पोलारिस लीडरशिप समिट 2025” में “सिल्वर पोलारिस अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है।
Shravasti News: नेपाल सीमा से लगे जनपद श्रावस्ती के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि एसपी घनश्याम चौरसिया को कैपिटल मीडिया ग्रुप, लंदन द्वारा आयोजित “पोलारिस लीडरशिप समिट 2025” में “सिल्वर पोलारिस अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान “एंटी-डिसइन्फॉर्मेशन” श्रेणी में “Shrawasti's 2024 Deepfake Detection Campaign” के लिए दिया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रावस्ती पुलिस द्वारा प्राप्त किया गया पहला अवॉर्ड है, जो एआई AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की पहल को वैश्विक मंच पर मान्यता देने का प्रतीक है।
एसपी घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में श्रावस्ती पुलिस द्वारा “नेतृत्वशाला” और “इंक्लूसिव एआई” के सहयोग से वर्ष 2024 में डीपफेक तकनीक के विरुद्ध जनजागरूकता और पहचान अभियान चलाया गया था। यह अभियान देश के किसी भी जनपद स्तर पर शुरू किया गया अपनी तरह का पहला प्रयास था, जिसमें आम नागरिकों को डीपफेक के खतरों से आगाह करते हुए, तकनीकी संसाधनों के माध्यम से सुरक्षा के उपाय सिखाए गए।
एसपी ने जानकारी दी कि “नेतृत्वशाला” नोएडा स्थित एक संस्थान है, जो वैश्विक विषयों पर कार्य करता है और इसमें कई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ जुड़े हुए हैं। श्रावस्ती में “Deepfake Detection” विषय पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई थी, जिसे संस्था द्वारा विश्व की पहली डीपफेक-थीम्ड वर्कशॉप बताया गया। इस ऐतिहासिक प्रयास में पुलिसिंग और तकनीकी जागरूकता को जोड़ते हुए, जनसाधारण के साथ संवाद और शिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया।*श
इसी कड़ी में कैपिटल मीडिया ग्रुप, लंदन की मैनेजिंग डायरेक्टर सुश्री नाज़ली सेलिन ओज़कान द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया गया कि— “आपके नेतृत्व में एशिया के एक छोटे जिले ने वैश्विक स्तर पर एक मिसाल कायम की है। आपने ‘AI for Good’ की अवधारणा को यथार्थ में बदला है।”साथ ही उन्होंने यह भी कहा— “डीपफेक के विरुद्ध आपका यह अग्रणी कार्य चुनावी पारदर्शिता के लिए एक वैश्विक मानक बन चुका है।”
कैपिटल मीडिया ग्रुप द्वारा यह भी अवलोकन किया गया कि दुनिया में किसी भी सरकारी एजेंसी द्वारा डीपफेक पर आयोजित पहली वर्कशॉप श्रावस्ती पुलिस ने "नेटृत्वशाला" के सहयोग से कराई थी। इसीलिए शासन-प्रशासन की तरफ से पहली बार तकनीकी रूप में किए गए इस नवाचार के लिए श्रावस्ती पुलिस और संस्था को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान के साथ, श्रावस्ती पुलिस उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए तकनीक आधारित पुलिसिंग की नई दिशा की प्रेरणा बनकर उभरी है। यह सफलता समर्पित नेतृत्व, नवाचार, और जनसहभागिता का प्रतीक है।यह अवॉर्ड न केवल जनपद श्रावस्ती की कार्यप्रणाली पर एक मुहर है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि *छोटे जिले भी वैश्विक मंच पर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge