Shravasti News: सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसों पर फिर से गरजा बाबा का बुलडोजर,दो मदरसों का किया गया ध्वस्तीकरण

Shravasti News: श्रावस्ती में नेपाल सीमा से सटे जमुनहा क्षेत्र में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को दो मदरसों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया, जो खलिहान और खाद गड्ढा की भूमि पर बने थे। बुधवार को भी तीन अवैध मदरसों पर कार्रवाई हुई थी।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 Jun 2025 9:10 PM IST
Shravasti News: सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसों पर फिर से गरजा बाबा का बुलडोजर,दो मदरसों का किया गया ध्वस्तीकरण
X

Shravasti News: नेपाल सीमा से जुड़े श्रावस्ती जिले में अवैध और बिना मान्यता के चल रहे मदरसों के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। वृहस्पतिवार को डीएम के निर्देश पर तहसील जमुनहा क्षेत्र में दो मदरसों पर बाबा का बुलडोजर चला और मदरसों को ध्वस्त किया गया। जबकि बीते बुधवार को भी तीन मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी हैं।

मालूम हो कि वृहस्पतिवार को की गई कार्रवाई में पहला मदरसा अशरफिया इसराइल उमूल ग्राम बगभरी दाखिली बेगमपुर में में प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।यह मदरसा गाटा संख्या 884 पर स्थित था। जो खाद गड्ढा की भूमि पर बना था। जबकि दूसरा मदरसा गौसिया जियाउल कुरान ग्राम हसनपुर दाखिली बेगमपुर में अबैध रूप से संचालित हो रहा था।जिस पर तहसील प्रशासन ने समय के अंदर कागजात मांगे थे किन्तु मदरसा प्रशासन नहीं दे सका।यह मदरसा गाटा संख्या 73 पर था। यह भी खलिहान की भूमि में संचालित हो रहा था ।

जबकि प्रशासन ने बीते बुधवार को भी तीन अवैध मदरसों पर कार्रवाई हुई थी। तहसीलदार जमुनहा के बेदखली आदेश के बाद ग्राम फतेहपुर बनगई में मदरसा इस्लामिया अरबिया अवारुल उलूम को हटाया गया। यह मदरसा ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया था।इसी तरह से ग्राम रामपुर बस्ती में दो और मदरसों ने स्वेच्छा से अवैध निर्माण हटा लिया। मदरसा गौसिया ताजुल उलूम ने गाटा संख्या 556 से और मदरसा गौसिया फैजाने रजा शमशूल ने गाटा संख्या 394 से अपना निर्माण कराया था जो खुद हटा लिया गया। दोनों मदरसे क्रमशः खलिहान और ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर बने थे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!