×

Jhansi News: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद: एसडीएम के गनर और चालक पर हमला, ट्रैक्टर छुड़ा ले गए आरोपी

Jhansi News:झांसी के मऊरानीपुर में अवैध खनन रोकने गई प्रशासनिक टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। इसमें एसडीएम के गनर और चालक घायल हो गए, जबकि आरोपी ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। मामला गंभीर रूप लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई है और निष्पक्ष जांच की मांग उठी है।

Gaurav kushwaha
Published on: 19 Jun 2025 7:32 PM IST
Jhansi News: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद: एसडीएम के गनर और चालक पर हमला, ट्रैक्टर छुड़ा ले गए आरोपी
X

Jhansi News: मऊरानीपुर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई प्रशासनिक टीम पर खनन माफियाओं ने दुस्साहसिक हमला कर दिया। इस हमले में उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) के गनर और वाहन चालक घायल हो गए, जबकि आरोपी ट्रैक्टर चालक ग्रामीणों की मदद से अवैध बालू से भरे वाहन लेकर मौके से फरार हो गए। इस घटना ने क्षेत्र में खनन माफियाओं के बुलंद हौसलों को एक बार फिर उजागर किया है।

अवैध खनन रोकने गई टीम पर जानलेवा हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 18 जून को हुई। एसडीएम मऊरानीपुर के गनर, होमगार्ड कामता प्रसाद, गार्ड महेंद्र सिंह और वाहन चालक कमलेश के साथ एसडीएम खुद सूचना के आधार पर ग्राम बंगरा चौकी रानीपुर क्षेत्र में अवैध रूप से बालू से भरे ट्रैक्टरों को रोकने पहुँचे थे।

मौके पर दो आयशर ट्रैक्टर बालू से भरे कचनेव की ओर जाते हुए दिखाई दिए। टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर चालकों ने जान जोखिम में डालते हुए भागने की कोशिश की। जब टीम ने पीछा कर जैत माता मंदिर के पास उन्हें रोका, तो ट्रैक्टर चालकों और उनके सहयोगियों ने गनर कामता प्रसाद व गार्ड महेंद्र सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में दोनों घायल हो गए और किसी तरह अपनी जान बचाकर वहाँ से निकले।

आरोपियों की पहचान और पुलिस कार्रवाई

हमलावर ट्रैक्टर चालकों की पहचान सोहित यादव पुत्र भान सिंह यादव और अंकू उर्फ अंकित यादव पुत्र जय सिंह यादव, निवासी ग्राम कचनेव, थाना कटेरा, जनपद झांसी के रूप में हुई है। पीड़ित होमगार्ड कामता प्रसाद ने थाना कटेरा में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 221, 121(1), 352, 132 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसडीएम से सीधे FIR दर्ज कराने की मांग, अमिताभ ठाकुर ने उठाया सवाल

इस घटना के बाद, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मऊरानीपुर एसडीएम अजय यादव के साथ खनन माफिया द्वारा की गई कथित अभद्रता के मामले में अब तक की कार्रवाई पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है।

अमिताभ ठाकुर ने अपनी व्यक्तिगत जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि जब एसडीएम अजय यादव ने अवैध बालू के ट्रैक्टरों को रोका, तो उन लोगों ने सीधे एसडीएम के साथ ही अभद्रता की थी। इसका विरोध करने पर एसडीएम के हमराह (गनर) के साथ मारपीट की गई।

ठाकुर ने इस बात पर जोर दिया कि टीम लीडर होने के नाते एसडीएम को खुद इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने खुद को बचाते हुए होमगार्ड के माध्यम से "आधा-अधूरा" एफआईआर दर्ज कराया। उन्होंने आशंका जताई कि होमगार्ड के स्थानीय निवासी होने के कारण खनन माफिया भविष्य में उन पर दबाव डालकर मामले को रफा-दफा कर सकते हैं।

अमिताभ ठाकुर ने मुख्य सचिव और डीजीपी से मांग की है कि एसडीएम अजय यादव से इस संबंध में पूरी एफआईआर दर्ज कराई जाए और मामले की विवेचना उप-पुलिस अधीक्षक (डिप्टी एसपी) स्तर के अधिकारी से कराई जाए, ताकि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो सके। यह घटना खनन माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस और प्रशासन के सामने खड़ी चुनौतियों को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story