×

Banda News: D-4 गैंग मेंबर को पुलिस ने दबोचा, गांजा उगाने वाला भी गिरफ्तार

Banda News: कालिंजर थाना पुलिस ने गांजा उगाने में संलिप्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। करीब साढ़े छह किलो हरा गांजा भी मिला है।

Om Tiwari
Published on: 19 Jun 2025 4:57 PM IST
D-4 gang member beaten by police, marijuana smuggler also arrested
X

D-4 गैंग मेंबर को पुलिस ने दबोचा, गांजा उगाने वाला भी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Banda News: गैंगस्टर एक्ट में वांछित और गैंग डी-4 मेंबर को कालिंजर थाना पुलिस ने बुधवार रात गश्त के दौरान धर दबोचा। उससे तमंचा बरामद हुआ है। इसके अलावा कालिंजर थाना पुलिस ने गांजा उगाने में संलिप्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। करीब साढ़े छह किलो हरा गांजा भी मिला है। दोनों अभियुक्तों को आर्म्स तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग मेंबर गैंगस्टर एक्ट का भी अभियुक्त, तमंचा कारतूस बरामद

बताया गया, गुढ़ाकला चौकी प्रभारी पवन कुमार पांडेय एसआई भरतलाल सरोज और सतीश चंद्र गौतम, कांस्टेबल सुमित पाल, शिवम सिंह, राहुल राठौर और कमलेश यादव के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट अभियुक्त और गैंग डी-4 मेंबर सिकंदर बख्श पुत्र पुत्र जाफर निवासी नौगवां थाना कालिंजर को गुढ़ाकला में पुलिस टीम ने धर दबोचा। उससे तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

धरा गया गांजा उगाने में संलिप्त मुन्ना लाल, साढ़े छह केजी हरा गांजा मिला

उधर, पुलिस टीम ने कालिंजर थाना क्षेत्र के लहौरा गांव में मादक पदार्थ गांजा की खेती में संलिप्त मुन्ना लाल तिवारी पुत्र बोड़ी राम को भी गिरफ्तार किया है। उसके पास करीब साढ़े छह किलो हरा गांजा भी मिला है। अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कर दोनों को जेल भेजा गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story