Raebareli News: रायबरेली में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरों ने लूट को अंजाम देने वाली टीम को किया कैद, मिल गई कार

Raebareli News: बदमाशों ने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए चेकिंग के नाम पर रोका और लूट करके फरार हो गए। और गाड़ी में विधायक लगा पास भी रखा था।

Narendra Singh
Published on: 19 Jun 2025 6:38 PM IST
Cameras deployed under Operation Trinetra in Rae Bareli capture team carrying out robbery
X

 रायबरेली में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरों ने लूट को अंजाम देने वाली टीम को किया कैद, मिल गई कार (Photo- Social Media)

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में एक ऐसी लूट का पुलिस ने खुलासा किया है जो राह से भटके युवाओं की कहानी बताता है। यह युवक उच्च शिक्षित हैं और इनके शौक महंगे हैं। महंगी लाइफ स्टाइल का खर्च वहन करने के लिए इन लोगों ने लूट को अपना पेशा बनाया है। दरअसल, बीती 16 तारीख़ को यहां महाराजगंज थाना इलाके में कानपुर आलू खरीदने जा रहे सब्ज़ी व्यवसायी की पिकअप को रोककर दो कार सवार बदमाशों ने लूट लिया था।

चेकिंग के नाम पर बदमाशों ने की लूट

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए चेकिंग के नाम पर रोका और लूट करके फरार हो गए। और गाड़ी में विधायक लगा पास भी रखा था। पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम ने इन लोगों को पकड़ने के लिये जब काम शुरू किया तो इनकी लोकेशन लखनऊ की पॉश कॉलोनी में मिली।

पुलिस ने बताया

पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ा तो इनके कब्ज़े से लुट के पैसे व रिवॉल्वर साइज़ की एयर गन समेत वह कार भी बरामद हो गई जिससे यह लूट को अंजाम दिये थे। पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह लोग आसपास के जिला निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में किराये के महंगे मकान लेकर आलीशान ज़िन्दगी जीने के लिए लूट करते हैं। उच्च शिक्षित इन युवाओं ने अपने घर वालों को भी भ्रमित करते हुए खुद के जॉब में होने क़ी बात बता रखी है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!