×

Hardoi News: एक फ़ोन पर दूर होगी नगर पालिका से जुड़ी हर समस्या, टोल फ्री नंबर हुआ जारी

Hardoi News: नगर पालिका परिषद हरदोई में टोल फ्री नंबर 1533 पर कॉल कर नाली की साफ-सफाई, सड़क की साफ सफाई, गलियों की साफ सफाई, मार्ग प्रकाश, सड़क निर्माण,गली निर्माण व अन्य नगर पालिका से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 19 Jun 2025 5:16 PM IST
hardoi news
X

hardoi news

Hardoi News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में देश और प्रदेश को लगातार स्वच्छ बनाने की मुहीम जारी है। लगातार अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जा रहा है वहीं नगर पालिका नगर पंचायत भी अपने-अपने क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए लगातार कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एक शर्मा लगातार स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं साथ ही नगर पालिका नगर पंचायत नगर निगमन को हाईटेक बनाने का भी कार्य कर रहे हैं।

नगर विकास मंत्री द्वारा नगर पंचायत नगर पालिका नगर निगम में स्वच्छता, मार्ग प्रकाश, सड़क एवं नाली निर्माण आदि से संबंधित शिकायतों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। यह टोल फ्री नंबर नगर पालिका परिषद हरदोई में भी शुरू हो चुका है। टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने पर शीघ्र उसका निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा कर दिया जाता है। टोल फ्री नंबर जारी होने के बाद शहर वासियों को साफ सफाई मार्ग प्रकाश जैसी समस्याओं से एक फोन कॉल पर राहत मिल जाएगी।

24 घंटे में होगा समस्या का निस्तारण

नगर पालिका परिषद हरदोई में टोल फ्री नंबर 1533 पर कॉल कर नाली की साफ-सफाई, सड़क की साफ सफाई, गलियों की साफ सफाई, मार्ग प्रकाश, सड़क निर्माण,गली निर्माण व अन्य नगर पालिका से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। हरदोई नगर पालिका में टोल फ्री नंबर 1533 शुरू किया जा चुका है।

नगर पालिका हरदोई के ईओ रामेंद्र सिंह ने बताया कि हरदोई में शहर वासियो को नगर पालिका से संबंधित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर शुरू किया गया है। इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के अंदर ही शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है। नाली निर्माण सड़क निर्माण जैसी शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए अधिकतम 3 महीने का समय लग जाता है।ईओ ने कहा कि टोल फ्री नंबर पर शहर के लोग अपनी समस्याओं को नोट करा कर उसका निस्तारण कर सकते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story