TRENDING TAGS :
Gonda News: छुट्टा सांड को बचाने के प्रयास में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
Gonda News: जिले के थाना परसपुर क्षेत्र में कर्नलगंज-बेलसर (वाया नवाबगंज) मार्ग पर पचई पुरवा के समीप एक दुखद सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक माहे आलम की मौत हो गई।
Gonda News
Gonda News: यूपी के गोंडा जिले के थाना परसपुर क्षेत्र में कर्नलगंज-बेलसर (वाया नवाबगंज) मार्ग पर पचई पुरवा के समीप एक दुखद सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक माहे आलम की मौत हो गई। वह जरवल कस्बे के ग्राम बगिया मुस्तफाबाद निवासी थे और मोहम्मद हनीफ के पुत्र थे।माहे आलम बाइक से परसपुर के बनवरिया गांव में अपने मौसा के यहां सातवीं का जुलूस देखने जा रहे थे। रास्ते में सड़क पर एक छुट्टा सांड को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।अस्पताल अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ल ने बताया कि युवक की मृत्यु की सूचना परसपुर थाना पुलिस को दे दी गई है। थाना प्रभारी शरदेन्दु कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को फोन के माध्यम से हादसे की जानकारी दे दी गई है।
पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस घटना ने क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की समस्या को फिर से उजागर कर दिया है, जो आए दिन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से छुट्टा पशुओं पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge