Mainpuri News: पिता की डांट से आहत होकर 16 वर्षीय किशोर ने की आत्महत्या, गांव में मचा कोहराम

Mainpuri News: बेवर थाना क्षेत्र के नगरिया गांव में पेड़ से लटका मिला छात्र का शव, घटना से गांव में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Ashraf Ansari
Published on: 23 Jun 2025 7:26 PM IST
Mainpuri News
X

Mainpuri News 

Mainpuri News: बेवर थाना क्षेत्र के नगरिया गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक 16 वर्षीय किशोर का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह जाटव के पुत्र प्रदीप के रूप में हुई है, जो कक्षा 9 का छात्र था।

घटना से पहले हुआ पारिवारिक विवाद

सोमवार दोपहर को प्रदीप का अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पिता की डांट से आहत होकर वह घर से बाहर चला गया और रात भर वापस नहीं लौटा। चिंतित परिजनों और ग्रामीणों ने रात भर उसकी तलाश की।

सुबह खेत के पास मिला शव

मंगलवार सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर निकले तो उन्होंने नदी किनारे एक नीम के पेड़ पर शव लटका देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने परिवार और गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। एक किशोर की असमय मौत ने पारिवारिक संवाद, भावनात्मक जुड़ाव और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए आसपास के लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर

मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है, लेकिन अंतिम पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!