×

Sonbhadra News: विजयगढ़ दुर्ग पर मजार की देखभाल करने वाले मुजावर का कत्ल, सिरफिरे ने लाठी से वारकर ली जान, अंधविश्वास से जुड़ा मामला

Sonbhadra News: मजार की देखभाल करने वाले मुजावर के कत्ल का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Jun 2025 7:54 PM IST (Updated on: 22 Jun 2025 8:30 PM IST)
Murder of Muzawar who was in charge of the mausoleum at Vijaygarh Fort
X

 विजयगढ़ दुर्ग पर मजार की देखभाल करने वाले मुजावर का कत्ल (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: रूपहले पर्दे के चर्चित सीरियल और हिंदी जगत के पहले उपन्यास की नायिका चंद्रकांता के तिलस्मी दुर्ग विजयगढ किले पर रविवार को मजार की देखभाल करने वाले मुजावर के कत्ल का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। किले पर पहुंचे सिरफिरे व्यक्ति द्वारा पहले रामसरोवर में स्नान करने और इसके बाद मजार से जुड़े मौलवी के बारे में पूछताछ करते हुए, अचानक से मुजावर पर लाठी से हमला बोल देने की बात सामने आई है।

बताया जा रहा है कि सिर पर लाठी की तगड़ी चोट लगने से मुजावर मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। चर्चाओं में प्रकरण पहले झाड़-फूंक, बाद में कहासुनी और इस दौरान अचानक से हमला बोलने की बात बताई जा रही है। इसको देखते हुए, वारदात के पीछे अंधविश्वास से जुड़ा कोई मामला तो नहीं, इसकी भी चर्चाएं जारी हैं। हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ जारी है। एएसपी मुख्यालय अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और जरूरी निर्देश दिए।

ये है पूरा मामला

पन्नूगंज थाना क्षेत्र. के नरोखर गांव निवासी इब्राहीम उर्फ चिल्लर पुत्र मुन्नू 55 वर्ष पिछले कई वर्ष से विजयगढ किले पर स्थित मीरान शाह के मजार पर रह कर मुजावर (मौलवी) का काम करते थे। उनके भतीजे अरशद ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वह लगातार किले पर ही बने हुए थे। बताया कि सुबह 10 बजे के करीब एक युवक आया और लाठी लेकर उसने पहले तालाब में स्नान किया। स्नान के बाद मजार पर पहुंचा और उसके चाचा इब्राहीम से पूछा कि यहां का मौलवी कौन है। कहा कि इसके बारे में उन्हें नहीं पता, वहीं यहां मुजावर के रूप में मजार की देखभाल करते हैं। उसका आरोप था कि इसी दौरान कहासुनी हुई और आरोपी ने इब्राहिम के सिर पर लाठी से वारकर हत्या कर दी।

वहीं, आस-पास के लोगों का कहना है कि मुजावर झाड़-फूंक का भी काम करता था। किले पर कई लोग उससे झाड़-फूंक कराने आते भी थे। जिस आरोपी यानी रवि कनौजिया निवासी भुवरी थाना राबर्ट्सगंज पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है, वह भी पूर्व में दो तीन बाद कथित झाड़-फूंक के सिलसिले में यहां आ चुका था। लोगों के बीच हो रही चर्चाओं पर यकीन करें तो रविवार को वह किले से ही लाठी लेकर पहुंचा। किले के उपर जाकर रामसरोवर में स्नान किया तो इसके बाद मजार पर पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। इसी बीच रवि ने अचानक से उसके सिर के पिछले में तेजी से वार कर दिया। चोट इतनी गहरी थी, कि इब्राहिम मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।

वारदात के बाद, वह वहां से फरार हो गया। आधे घंटे बाद से फिर से आरोपी वहां पहुंचा, जिस पर किसी की नजर पड़ी तो उसने पुलिस को अवगत कराया। बताया जा रहा है कि पहुंची पुलिस ने किले से उतरते वक्त उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। समाचार दिए जाने तक उससे पूछताछ जारी थी। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। विजयगढ़ दुर्ग और रामपुर बरकोनिया थाने पर घटना को लेकर अच्छा-खासा जमावड़ा लगा हुआ था। आरोपी को सिरफिरे किस्म का व्यक्ति बताया जा रहा है। पूछताछ के बाद घटना को लेकर किस तरह की सच्चाई सामने आती है, इस पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।

उधर, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी जानकारी ली। बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ में प्रथमदृष्ट्या जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, आरोपी की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। वह, पिछले कुछ समय से मुजावर से झाड़-फूंक करा रहा था। इससे कोई फायदा न मिलने से क्षुब्ध होकर उसने उक्त घटना को अंजाम दिया। आरोपी हिरासत में है। पूछताछ जारी है। फील्ड यूनिट ने भी वारदात से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए हैं। जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story