×

Muzaffarnagar News: हत्यारन मुस्कान का प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका ने हनीमून के लिए बच्चों को सुला दिया मौत की नींद

Muzaffarnagar News: हत्यारन मां मुस्कान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तो वही आज पुलिस ने इसके प्रेमी जुनैद को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसने पुलिस पूछताछ में बताया है कि मुस्कान और उसके बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Amit Kaliyan
Published on: 21 Jun 2025 7:02 PM IST
Lover of Muzaffarnagars killer smile arrested, girlfriend hid kids for honeymoon sleep of death
X

मुज़फ्फरनगर की हत्यारन मुस्कान का प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका ने हनीमून के लिए बच्चों को सुला दिया मौत की नींद (Photo- Newstrack)

Muzaffarnagar News: मेरठ की हत्यारन पत्नी मुस्कान के बाद मुजफ्फरनगर की एक मां मुस्कान का भी एक खौफनाक कांड सामने आया था। जिसमें भोपा थाना क्षेत्र के रुड़काली गांव की इस हत्यारन मां मुस्कान ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने एक 5 वर्षीय बेटे अरहान और 1 वर्षीय बेटी इनाया को रसगुल्लो में जहरीला पदार्थ देकर मौत की नींद सुला दिया था।

राह में रोड़ा बने हुए थे दोनों मासूम बच्चे

जिसके चलते पुलिस ने जहाँ शुक्रवार को इस हत्यारन माँ मुस्कान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तो वही आज पुलिस ने इसके प्रेमी जुनैद को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसने पुलिस पूछताछ में बताया है कि मुस्कान और उसके बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते वह दोनों भाग कर शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों मासूम बच्चे उनकी इस राह में रोड़ा बने हुए थे। जिसके चलते 19 तारीख को वह रसगुल्ले और जहरीला पदार्थ लेकर मुस्कान के घर पहुंचा था। जिसके बाद मुस्कान ने रसगुल्लो में जहरीला पदार्थ मिलाकर अपने दोनों मासूम बच्चों को खिला दिया था जिसके बाद दोनों मासूम बच्चे मौत की नींद सो गए थे।


एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया

जिसकी जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि 19 तारीख को थाना भोपा के ग्राम रूडकली में दो बच्चे एक लड़की एक साल की और एक बच्चा लगभग 4 से 5 साल का संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हुई थी बाद में जब इसकी डिटेल में इन्वेस्टिगेशन की गई इसमें यह क्लियर हुआ कि इन बच्चों की मां मुस्कान ने अपने प्रेमी जुनैद के साथ मिलकर के दोनों बच्चों को जहर देकर उनकी हत्या करती थी इसमें हत्या का मुकदमा थाना भोपा पर दर्ज किया गया था जो मेंन अभियुक्त मुस्कान थी उसको कल ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था आज इसमें एक वांछित अभियुक्त जो जुनैद है इसको भी थाना भोपा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

इससे जब पूछताछ की गई तो इसने अपना जुर्म स्वीकारा है की इन दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग था और दोनों भागने की फिराक में थे वह इन बच्चों का खर्चा नहीं उठाना चाह रहे थे संभालना नहीं चाह रहे थे इन्होंने मिलकर बच्चों को रसगुल्ला के अंदर एक इंसेंकटिसाइड मिला कर के उनको दे दिया जिससे बच्चों की मृत्यु हो गई पिछले 2 साल से लगभग इनका प्रेम प्रसंग था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story