Jalaun News: जालौन सन्दिग्ध परिस्तिथियों में नवविवाहिता की मौत, शव छोड़ भागे ससुरालीजन पुलिस जांच में जुटी

Jalaun News: महिला की मौत की खबर लगते ही ससुरालीजनों के हाथ पैर फूल गए और वह उसका शव अस्पताल में ही छोड़ कर भाग खड़े हुए। महिला की मौत की खबर लगते ही उसके मायके वाले बदहवास हालत में अस्पताल पहुंच गए।

Uzma
By Uzma
Published on: 21 Jun 2025 3:58 PM IST
Newlywed dies in suspicious circumstances, police investigating
X

सन्दिग्ध परिस्तिथियों में नवविवाहिता की मौत, पुलिस जांच में जुटी (Photo- Newstrack)

Jalaun News: जालौन में नवविवाहिता की सन्दिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। वहीं महिला की मौत के बाद उसके ससुरालीजन अस्पताल में ही शव छोड़कर भाग गए। अस्पताल पहुंचे महिला के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार मामला रेंढ़र थाना क्षेत्र के खकसीस गांव का है। जहां की निवासी 22 वर्षीय महिला मीनाक्षी को सन्दिग्ध हालात में उसके ससुरालीजन सामयदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र जालौन ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की खबर लगते ही ससुरालीजनों के हाथ पैर फूल गए और वह उसका शव अस्पताल में ही छोड़ कर भाग खड़े हुए।

महिला की मौत की खबर लगते ही उसके मायके वाले बदहवास हालत में अस्पताल पहुंच गए। जिन्होंने ससुरालियों पर दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगया है।

ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया

रामपुरा थाना क्षेत्र के पचोखरा निवासी महिला के पिता मनोज कुमार ने बताया कि उसने 7 माह पूर्व 12 नवम्बर को अपनी बेटी का विवाह खकसीस निवासी हरि सिंह से किया था। शादी के बाद सब ठीक ठाक था लेकिन कुछ समय उसके ससुरालियों ने दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मोटरसाइकिल और रुपयों की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट भी की गई।

आज उसे सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो वहां उसके कोई भी ससुराली मौजूद नहीं थे। सब मौके से भाग गए थे। उन्हें यह भी नहीं पता कि उनकी बेटी को जहर देकर मारा गया है कि फांसी लगाकर।

पुलिस कर रही जांच

वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथही मामले की तफ्तीश शुरू की है। मामले को लेकर सीओ जालौन माधौगढ़ रामसिंह का कहना है कि महिला की हालत बिगड़ने पर उसकी नन्द व सास द्वारा सामुदायिक केंद्र जालौन ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!