TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे थे मासूम, बच्चों को मां ने उतारा मौत के घाट
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर की मुस्कान ने अपने प्रेमी को पाने के लिए अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया।
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की मुस्कान के बाद मुजफ्फरनगर जनपद की एक ओर मुस्कान का कातिलाना कारनामा सामने आया है। मेरठ की मुस्कान ने अपने प्रेमी को पाने के लिए जहां अपने पति की हत्या कर उसके शव को नीले ड्रम में ठिकाने लगा दिया था तो वहीं मुजफ्फरनगर की मुस्कान ने भी अपने प्रेमी को पाने के लिए अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया।
दरसअल, गुरुवार को भोपा थाना क्षेत्र के रुड़काली गांव में दोपहर के समय अपनी मां मुस्कान के साथ घर के एक कमरे में सो रहे एक 5 वर्ष के बेटे अरहान और 1 वर्षीय बेटी इनाया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
इस दौरान बच्चों के साथ सो रही मां मुस्कान ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वह अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी इस दौरान चंडीगढ़ वेल्डिंग का काम कर रहे उसके पति वसीम का जब फोन आया तो उसने बच्चों का हाल-चाल जाना तब जाकर मुस्कान ने जब बच्चों को उठाना चाहा तो वह नहीं उठे तब उन्हें डॉक्टर के पास लेकर जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
बताया जा रहा था कि ना तो मासूम बच्चों के शरीर पर कोई चोट के निशान थे और ना ही कोई घर के अंदर आया था तो फिर दोनों बच्चों की अचानक मौत का होना पुलिस को हजम नहीं हो रहा था। जिसके चलते पुलिस ने कल दोनों मासूम बच्चो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जब इस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए मां मुस्कान से जब शक्ति के साथ पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।
मां ने कबूला जुर्म
हत्यारन मां ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि पड़ोसी ही के गांव खेड़ी फिरोजाबाद के रहने वाले जुनैद से पिछले कई सालों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह अपने प्रेमी के साथ घर से फरार होना चाहती थी लेकिन दोनों मासूम बच्चे उनकी राह में रोड़ा बने हुए थे। जिसके चलते कल मुस्कान ने नाश्ते में दोनों बच्चों को जहरीला प्रदार्थ देकर मौत की नींद सुला दिया था।
पुलिस ने बताया
इस मामले में पुलिस ने क़ातिल मां मुस्कान को गिरफ़्तार कर अब उसके प्रेमी जुनैद की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि देखिए कल भोपा पुलिस को सूचना मिली थी इसमें हमारे सभी सीओ, एसपी आर ओ , ओर SHO मौके पर पहुंचे जब मौके कि तपतीस की गई एक सनसनी घटना सामने आई एक 1 साल की बच्ची थी और एक 5 साल का बच्चा था जिसमें जो है संदिग्ध उपस्थिति में दोनों की मृत्यु हो गई थी कोई गहरी चोट नहीं थी इसमें जांच की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है उसमें प्रिजर्व किया गया है साथ ही साथ इसमें जो महिला उसकी मां है उससे पूछताछ की गई तो पता चला उसका जो पति है कुछ दिनों से चंडीगढ़ कमाने के लिए गया है तथा किसी बीमारी से भी ग्रस्त है वह तो इस दौरान जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने अपना जो जुर्म स्वीकार किया।
उसने बताया कि चाय बिस्कुट के साथ ईस्ट साइड जो जहर होता है वह बच्चों को दे दिया था जिससे बच्चों की मृत्यु हो गई और इसमें एक प्रेम संग की बात सामने आई जुनैद नाम के लड़के से जो पड़ोसी गांव का ही निवासी है और इसके फूफा का बेटा है जो रिश्तेदार लगता है उससे जो है इसका प्रेम संबंध चल रहा था और बच्चे इसमें खर्च के लिए जो खर्चा कम हो बच्चे उसमें बांधा हो रहे थे जिसकी वजह से दोनों ने मिलकर के प्लानिंग करके उसको जहर दिया ताकि बच्चों की मृत्यु हो जाए और यह घर सुरक्षित रूप से चला सकें निश्चित तौर से इनका घर से भागने का प्लान था यह उन्होंने स्वीकार किया है अपने बयान में और यह घर से छोड़ कर चले जाते बच्चे उसमें बांधा आ रहे थे जिसकी वजह से उन्हें फ्यूजन देकर मृत्यु का कारण बनी है।
सारी पुष्टिया इसमें 103 बीएनएस तथा 123 बीएनएस का अभियोग दर्ज कर लिया गया है और सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी यह इन्होंने एक स्थान से कहीं ड्रग्स किस शॉप से लिया है वह भी इसमें जांच का विषय है सभी जांच की जा रही है और बिना किसी प्रकाप्स्शन के इस तरह का जहर दिया गया है उसने बताया कि दो से ढाई साल से इनके संबंध चल रहे थे और पूछताछ से इन्होंने अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया देखिए एक ऐसा विषय वस्तु है जिसमें आप समझ सकते हैं कि बच्चों के साथ जाती तो दिक्कत होती पति तो वैसे भी दूर था बच्चे ही मुख्य कारक थे जिसकी वजह से यह घटना कारित की गई है ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!