TRENDING TAGS :
राजा रघुवंशी की तरह एक और कपल लापता, फोन स्विच ऑफ, दो माह पहले हुई थी शादी
Chhattisgarh Couple Missing: छत्तीसगढ़ का एक नवविवाहित जोड़ा अचानक लापता हो गया। दोनों घर से घूमने के लिए निकले थे। लेकिन अचानक रास्ते से ही दोनों गायब हो गये।
Chhattisgarh Couple Missing
Chhattisgarh Couple Missing: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस इन दिनों देश में सुर्खियों में बना हुआ है। राजा रघुवंशी शादी के आठ दिन बाद पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमूम के लिए मेघालय गये थे। जहां वह अचानक लापता हो गये और फिर राजा रघुवंशी की खाई में लाश मिली थी। पुलिस ने जब हत्याकांड की पड़ताल शुरू की तो वह सीधे राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी तक पहुंच गयी।
सोनम ने प्रेमी और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की थी। इस बीच एक और ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां छत्तीसगढ़ का एक नवविवाहित जोड़ा अचानक लापता हो गया। दोनों घर से घूमने के लिए निकले थे। लेकिन अचानक रास्ते से ही दोनों गायब हो गये। कपल को लापता हुए छह दिन का समय हो गया है। परिजनों ने कपल के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस हर एंगल पर गहनता से जाचं कर रही है और दोनों की तलाश कर रही है।
पत्नी के मायके जा रहा था कपल
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ जनपद के खैरागढ़ जनपद के छुईखदान इलाके का है। छुईखदान क्षेत्र के चकनार इलाके में रहने वाले नरेंद्र वर्मा की मुंह डबरी गांव में रहने वाली ट्विंकल वर्मा से दो माह पहले अक्षय तृतीया के दिन शादी हुई थी। शादी के बाद से ट्विंकल अपने ससुराल में ही थी। 14 जून को नरेंद्र वर्मा पत्नी टिं्वकल वर्मा को साथ लेकर उसके मायके जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों लापता हो गये।
घरवालों ने जब दोनों के फोन नंबर पर कॉल की तो वह स्विच ऑफ आ रहा था। दंपती के गायब होने के बाद डरे परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। नवविवाहित दंपती को लापता हुए छह दिन का समय बीत चुका है। परिजनों ने छुईखदान थाने में दंपती के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस कपल के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर रही है। साथ ही मामले से जुड़े हर पहलू पर गहनता से छानबीन भी कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge