TRENDING TAGS :
Kaushambi News: खूटा जमीन में गाड़ने को लेकर कहासुनी में बुजुर्ग की मौत, गांव में तनाव
Kaushambi News: मंझनपुर थाना क्षेत्र के रघवापुर गांव में सोमवार सुबह खूटा जमीन में गाड़ने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी ने ऐसा मोड़ लिया कि एक बुजुर्ग की जान चली गई।
Kaushambi News
Kaushambi News: कौशाम्बी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के रघवापुर गांव में सोमवार सुबह खूटा जमीन में गाड़ने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी ने ऐसा मोड़ लिया कि एक बुजुर्ग की जान चली गई। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है। गांव के प्रेमचंद यादव (63 वर्ष) पुत्र स्व. बुद्धू यादव का पड़ोसी कल्याण सिंह उर्फ साधु यादव (50 वर्ष) से सोमवार की सुबह खूंटा गाड़ने को लेकर आमना-सामना होने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस दौरान आरोप है कि कल्याण सिंह ने गुस्से में आकर प्रेमचंद यादव को जोर से धक्का दे दिया।
धक्का लगते ही प्रेमचंद यादव असंतुलित होकर ज़मीन पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े, लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थीं।सूचना मिलते ही मंझनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है कानून-व्यवस्था बिगड़ने न पाए, इसके लिए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
मंझनपुर पुलिस के अनुसार
घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!