Sonbhadra News: हादसे में दो की गई जान... सोते मजदूरों पर दौड़ा हाइवा, एक की कुचलकर मौत, क्रशर प्लांट पर गिट्टी लदान के दौरान हादसा, हड़कंप

Sonbhadra News: इस दौरान एक मजदूर परसोई निवासी शिवकुमार 25 वर्ष उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की चीख-पुकार पर दूसरे मजदूरों की नींद खुल गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Jun 2025 10:30 PM IST
workers hit by truck one killed Road Accident
X

सोते मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में सो रहे मजदूरों पर हाइवा के दौड़ाने का मामला सामने आया है। इस वारदात में एक मजदूर की कुचलकर मौत हो गई है। हादसे के बाद से, अन्य मजदूरों में सियापे की स्थिति बनी हुई है। प्रकरण को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। उधर, मिर्जापुर जिले के अहरौरा में खदान में गिरने से एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। ओबरा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुए हादसे की जानकारी, उसके परिवार वालों को तब हुई, जब निजी एंबुलेंस के जरिए शव उसके घर पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

सो रहे मजदूरों पर हाइवा दौड़ने का प्रकरण एमएसआई क्रशर प्लांट का बताया जा रहा है। बताते हैं कि शनिवार की रात साढ़े ग्यारह के करीब क्रशर प्लांट के पास ही एक साइड में कई मजदूर सो रहे थे। इसमें ज्यादातर मजदूर बिल्ली खनन क्षेत्र की खदानों में काम करने वाले कम्प्रेशर मजदूर थे। उसी दौरान क्रशर पर गिट्टी लोड करने के लिए एक हाइवा ट्रक आया। बताया जाता है कि क्रशर पर गिट्टी लोड करने के लिए आए हाइवा को चालक बैक करने लगा। बैक करते समय अचानक से उसकी रफ्तार तेज हो गई। वहां मौजूद क्रशर कर्मियों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया और हाइवा पास में सो रहे मजदूरों पर जा चढ़ा।

चीख-पुकार से बन गई अफरातफरी की स्थिति:

इस दौरान एक मजदूर परसोई निवासी शिवकुमार 25 वर्ष उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की चीख-पुकार पर दूसरे मजदूरों की नींद खुल गई और उन्होंने पहले भाग कर खुद को बचाया इसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देख मौेके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। हाइवा की चपेट में आए मजदूर की हालत ज्यादा गंभीर देख आनन-फानन में उसे उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया। वहां ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई थीं।

अहरौरा के खदान में सोनभद्र के मजदूर की गिरकर मौत:

उधर, ओबरा थाना क्षेत्र पनारी ग्राम पंचायत अंतर्गत टोला भोडहार निवासी राम सागर 40 वर्ष पुत्र जगदीश की मिर्जापुर जिले के अहरौरा स्थित एक खदान में कंप्रेशर चलाने के दौरान ऊंचाई से गिरकर मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि संबंधित खदान संचालक की तरफ से बगैर पुलिस को हादसे की सूचना दिए, अपने एक कर्मचारी के साथ निजी एंबुलेंस से शव उसके घर भेजवा दिया। रविवार को उसके यहां शव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने, सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी के चलते मौत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं, परिजनों के कहने पर प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने घटना की जानकारी ओबरा पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। बताया गया कि हादसे का शिकार हुआ युवक अहरौरा के खदान में कंप्रेशर चलाने का काम करता था।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!