TRENDING TAGS :
Bulandshahr: ब्लैक फ्राइडे..हादसों में रिटायर्ड दरोगा सहित 3 की मौत, 4 घायल
Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार को अलग अलग दो हादसों में रिटायर्ड दरोगा और दो श्रमिकों सहित 3 लोगों की मौत हो गई।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार को अलग अलग दो हादसों में रिटायर्ड दरोगा और दो श्रमिकों सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जब कि 4 श्रमिक घायल हो गए, पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, गंभीर रूप से घायल 3 श्रमिकों को हायर मैडिकल सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है।
औरंगाबाद में रिटायर्ड दरोगा की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मढैय्या करीमपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी शीशपाल सिंह के पुत्र जबर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर जबर सिंह बुलेट पर सवार होकर औरंगाबाद से अपने गांव वापस लौट रहे थे कि मूढ़ी बकापुर गांव के पास लोहे के पाइपों से भरे ट्रैक्टर ट्रोला ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में जबर सिंह को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। औरंगाबाद थाना अध्यक्ष वरुण शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रोला को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। ट्रैक्टर ट्रोला चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।
बीबी नगर में पलटी कार, 2 श्रमिकों की मौत, 4 घायल
शुक्रवार की दोपहर को स्याना-बीबीनगर मार्ग पर बीबीनगर थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के पास स्याना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैगन आर कार अनियंत्रित हो पलट गई। खेत में कम कर रहे किसानों और ग्रामीणों ने कार में फंसे श्रमिकों को निकाला, मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी बीबी नगर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने श्रमिकों के ठेकेदार सोनू उर्फ योगेश (45) निवासी चासी थाना आहार व सौरभ (45) निवासी रामबझेड़ा खुर्द थाना पिलखुवा को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में संदीप और विजय निवासी चांसी थाना आहार, अतुल निवासी राम बझेड़ा खुर्द थाना पिलखुवा को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया । हादसे में मामूली रूप से घायल हरवीर सिंह निवासी राम बझेड़ा खुर्द को आवश्यक उपचार दे छुट्टी दे दी गई। सीओ स्याना प्रखर पांडेय ने बताया कि हादसे में दो श्रमिकों की मौत गई है जबकि 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge