TRENDING TAGS :
Kushinagar News: जमीनी विवाद में सगे भाइयों में लाठी-डंडा चलने से 10 घायल, चार की हालत गंभीर
Kushinagar News: आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें महिलाओं समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जमीनी विवाद में सगे भाइयों में लाठी-डंडा चलने से 10 घायल, चार की हालत गंभीर (Photo- Newstrack)
Kushinagar News: कुशीनगर। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लाला छपरा के इमिलिया टोला में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें महिलाओं समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गई है।
सगे भाइयों के बीच हुआ बवाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के, लाला छपरा इमिलिया टोला निवासी रामकिशुन, रामधनी और रामप्यारे तीन सगे भाइयों के बीच पिछले दो माह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले रामधनी के घर में बनी दीवार को गिरा दिया गया था, जिसको लेकर तनाव और बढ़ गया।
मामले की शिकायत थाने में की गई थी, जहां पुलिस ने सभी को शांतिपूर्वक रहने और पैमाइश कराने की बात कही थी। सभी पक्ष मान भी गए थे, लेकिन कल रातअचानक बात फिर बिगड़ गई। बटवारे को लेकर शुरू हुई कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई। लाठी-डंडों से हुई इस झड़प में रामकिशुन (71), रामदेव (45), किरण देवी (40), रेनू (30), सूरज (24), कलावती (65), शोभा (35), गिरजा (42), प्रेम सागर (17) और मदन प्रसाद (45) घायल हो गए।
पुलिस का कहना है
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किरण देवी, रेनू, शोभा और सूरज की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में रामकोला थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस मौके की स्थिति का आंकलन कर रही है और मामले की जांच जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!