TRENDING TAGS :
फिर सुर्ख़ियों में हरियाणा के DGP, बुलडोज़र एक्शन पर ACP का किया बचाव, बोले- 'तीर भी चलाने हैं...'
हरियाणा में एसीपी दिनेश कुमार द्वारा सड़क किनारे रेहड़ी वालों पर बुलडोजर एक्शन के वायरल वीडियो के बाद मचे बवाल पर DGP ओपी सिंह ने बचाव किया। उन्होंने कहा इरादा सही, लेकिन तरीका सुधारने की जरूरत है। यह घटना सोशल मीडिया पर बड़ी बहस का कारण बनी।
Haryana DGP news: हरियाणा के बहादुरगढ़ की सड़कों पर एक ऐसा वाकया हुआ है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर पुलिस मुख्यालय तक हड़कंप मचा दिया है। यहां के एसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह सड़क किनारे बैठे रेहड़ी-फड़ी वालों को बुलडोजर से खदेड़ते और उनकी सब्जी और खिलौनों की दुकानों को हटाते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद मचे बवाल ने इतना तूल पकड़ा कि आखिरकार प्रदेश के डीजीपी (DGP) ओपी सिंह को खुद सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। एसीपी दिनेश कुमार, जो खुद एक अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं और खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं, उनकी यह कार्रवाई 'गरीबों पर जुल्म' बताते हुए सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गई। इस घटना ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस के 'तरीके' पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
डीजीपी का 'शायराना' बचाव: 'इरादा सही, तरीका गलत'
विवाद बढ़ता देख हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके एसीपी दिनेश का बचाव किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने डीसीपी बहादुरगढ़ और सीपी झज्जर से इस मामले पर बात की है। डीजीपी ने कहा, "एसीपी दिनेश अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं। दर्जनों मेडल जीतकर खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं। उनके सामने सड़क को सड़क रखने का काम था, जो मिला उसी से अतिक्रमण हटाने लगे। जब सब्जी की टोकरी पर बुलडोजर चले तो कहानी तो बननी ही थी।" हालांकि, डीजीपी ने माना कि फिल्ड ऑफिसर्स को सावधानी से काम करने की ट्रेनिंग की जरूरत है। उन्होंने सीपी को निर्देश दिया कि 'कैमरे से भरे वातावरण में' काम करने वाले फील्ड ऑफिसर को सतर्क रहने की ट्रेनिंग दी जाए। डीजीपी ओपी सिंह ने अपने बचाव को एक शायरी के साथ खत्म किया, जो मामले की संवेदनशीलता को दर्शाता है: "मुख्तसर सी जिंदगी के अजीब से अफसाने हैं, यहां तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं।"
डीसीपी ने मानी गलती: 'भविष्य में रहें सतर्क'
मामला गरमाने पर झज्जर के डीसीपी मयंक मिश्रा ने भी वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। डीसीपी ने साफ कहा कि पुलिस का इरादा सही था, यानी अतिक्रमण हटाना आवश्यक था, लेकिन जिस तरीके को अपनाया गया, वह गलत हो गया। डीजीपी ने यह भी बताया कि एसीपी दिनेश को भविष्य में सतर्क रहने के लिए कहा गया है ताकि इस तरह की कोई भी घटना दोबारा सामने न आए और मानवीय दृष्टिकोण को भी ध्यान में रखा जाए। यह कार्रवाई बहादुरगढ़ के पटेल नगर में 200 फुटा रोड पर की गई थी।
खुद एसीपी ने शेयर किया था 'विवादास्पद' वीडियो
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बुलडोजर कार्रवाई का यह वीडियो खुद एसीपी दिनेश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में वह रेहड़ी-फड़ी वालों को सड़क किनारे से हटाते हुए दिख रहे थे। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोगों ने हरियाणा पुलिस की इस कार्रवाई को गरीबों पर ज्यादती बताते हुए कड़ी आलोचना की। कांग्रेस पार्टी ने भी इस मुद्दे को लपक लिया और इसे राजनीतिक रंग दे दिया। विवाद बढ़ने के बाद, एसीपी दिनेश ने अपना वीडियो हटा दिया, लेकिन तब तक लाखों लोग इसे देख और साझा कर चुके थे। इस घटना ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों और मानवीय मूल्यों पर विचार करने की आवश्यकता को उजागर किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



