TRENDING TAGS :
चिराग खुश, मांझी भी संतुष्ट, नीतीश को हटाने का अभियान हुआ पूरा? पप्पू यादव ने किया बड़ा दावा
Bihar Elections: बिहार चुनाव के लिए एनडीए के सीट बंटवारे (BJP 101, JDU 101) के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा दावा किया है कि नीतीश कुमार को सीएम पद से हटाने का षड्यंत्र पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल 142 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
bihar elections
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन ने अपनी सीटों का बटवारा कर दिया है। 12 अक्टूबर को फाइनल लिस्ट के आने के बाद से ही राजनीतिक अटकले तेज़ हो गई हैं। सीटों के बटवारे की घोषणा होने के बाद बिहार के वरिष्ठ राजनेता पप्पू यादव काफ़ी नाखुश हो चुके हैं। वहीं चिराग पासवान और राजीव रंजन जैसे नेता काफ़ी संतुष्ट नज़र आ रहे हैं।
चिराग पासवान और जीतन मांझी संतुष्ट
बिहार में सीट बंटवारे के ऐलान के बाद चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हम एनडीए (NDA) परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है। बिहार फिर से तैयार, इस बार पूरे दम के साथ #BiharFirstBihariFirst के साथ। वहीं सीट शेयरिंग के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि हमें 6 सीट मिली हैं, कोई नाराजगी नहीं है। हम सब संतुष्ट हैं।
राजीव रंजन भी तैयार
उधर, जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने सीट बंटवारे की घोषणा पर कहा कि इस विजय अभियान का श्री गणेश हो गया है और ये शानदार आगाज है। पांच दलों की बैठकें लगातार हो रही थीं और अब सीट शेयरिंग का ऐलान भी हो गया है। पूरे दमखम के साथ मिलकर लड़ेंगे और एक बड़ी जीत दर्ज करेंगे।
पप्पू यादव नाराज़
एनडीए में सीट बंटवारे के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया। नीतीश कुमार जी को सीएम की गद्दी छोड़ने के लिए मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा हो गया। पप्पू यादव ने आगे कहा कि बीजेपी 101 सीट और बीजेपी की H टीम मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीटें दी गईं। वहीं, पिछलग्गू दो टीमों RLM और HAM को 12 सीटें दी गईं। मतलब टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी और JDU 101 पर! नीतीश जी को फिनिश करने का अभियान पूरा, अति पिछड़ा और दलित समाज चेत जाओ, बीजेपी भगाओ अपना अधिकार सम्मान बचाओ! बता दें कि बिहार चुनाव में एनडीए में सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है। बीजेपी और जेडीयू दोनों बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
किस पार्टी को कितनी सीट?
बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
• BJP 101
• JDU 101
• LJP (R) 29
• RLM 06
• HAM 06
एनडीए में सीट बंटवारे के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया। नीतीश कुमार जी को सीएम की गद्दी छोड़ने के लिए मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा हो गया। पप्पू यादव ने आगे कहा कि बीजेपी 101 सीट और बीजेपी की H टीम मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीटें दी गईं। वहीं, पिछलग्गू दो टीमों RLM और HAM को 12 सीटें दी गईं। मतलब टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी और JDU 101 पर! नीतीश जी को फिनिश करने का अभियान पूरा, अति पिछड़ा और दलित समाज चेत जाओ, बीजेपी भगाओ अपना अधिकार सम्मान बचाओ! बता दें कि बिहार चुनाव में एनडीए में सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है। बीजेपी और जेडीयू दोनों बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!