TRENDING TAGS :
Pawan Singh की BJP जॉइनिंग के बाद बवाल! खुले स्टेज पर अंजलि राघव संग की अश्लील हरकत, लोग बोले, यही है ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ?
Pawan Singh की BJP जॉइनिंग के बाद बवाल! खुले स्टेज पर Anjali Raghav संग अश्लील हरकत का वीडियो वायरल, लोग बोले – यही है ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ?
Pawan Singh News: बिहार विधानसभा चुनाव अब कुछ ही महीनों दूर हैं। इसी बीच, भोजपुरी सिंगर Pawan Singh ने बीते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दमन थाम लिया। उनके पार्टी जॉइन करने की खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे और खासकर उनका एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में वह खुले स्टेज पर अभिनेत्री अंजलि राघव के साथ कुछ अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं।
यही है ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ?
वीडियो में साफ दिख रहा है कि Pawan Singh मंच पर फैंस के बीच खड़े होकर के साथ फिजिकल कॉन्टैक्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे देखकर नाराजगी जताई और कहा, “यही है ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ?’”। कई लोगों ने यह भी लिखा कि एक सिंगर और राजनीतिक फिगर होने के नाते ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी। Pawan Singh की पार्टी जॉइनिंग से पहले भी उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी छवि सुधारने की कोशिश करते देखा गया था। लेकिन इस वीडियो ने उनके राजनीतिक सफर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
भाजपा के लिए प्रचार करते मोदी जी के जिगर के टुकड़े, पावा स्टार पवन सिंह।
— Ashutosh Nandan (@BiharKaVoice) September 30, 2025
चलो भई, "चरित्र–चेहरा" वाली पार्टी में एक और नवरत्न का भव्य स्वागत है 👏👏👏 https://t.co/mWhO1Gm0sO pic.twitter.com/6L0Q3Noip8
BJP जॉइन करने के बाद क्या जीत हासिल कर पाएंगे
Pawan Singh की BJP जॉइनिंग के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का मौका मिला। इस मुलाकात में अमित शाह ने उन्हें पार्टी की जिम्मेदारियों और जनता की सेवा के महत्व के बारे में समझाया। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मुलाकात को लेकर भी काफी बयानबाजी की और ट्विटर पर अमित शाह और Pawan Singh को लेकर हंगामा मचा। भले ही Pawan Singh भोजपुरी फिल्मों के बड़े स्टार हैं, लेकिन उनकी छवि और हालिया वायरल वीडियो को देखते हुए लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या वह राजनीति में भी पॉवर स्टार बन पाएंगे। इससे पहले Pawan Singh लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। अब यह देखना होगा कि BJP जॉइन करने के बाद क्या वह जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं।
इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर विवाद को और बढ़ा दिया है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या Pawan Singh अब अपने व्यवहार में सुधार लाएंगे और जनता का विश्वास जीत पाएंगे। लेकिन अब यह जनता और सोशल मीडिया पर ही तय होगा कि उनका नया राजनीतिक सफर कितनी सफलता लेकर आता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



