×

ये क्या चल रहा बिहार में... गरजे पीएम मोदी! कहा- अब नहीं चलेगा 'लालू-जंगलराज', जल्द बदलेगी सियासत

PM Narendra Modi In Bihar: प्रधानमंत्री ने कहा कि "कभी बिहार को पलायन और बदहाली का प्रतीक के रूप में देखा जाता था। लेकिन NDA सरकार ने राज्य को विकास की पटरी पर वापस लाया है।

Priya Singh Bisen
Published on: 20 Jun 2025 2:18 PM IST
PM Narendra Modi In Bihar
X

PM Narendra Modi In Bihar

PM Narendra Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 20 जून यानी शुक्रवार को बिहार के सीवान जिले के जसौली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी ने खुले जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन किया और भारी वर्षा के बावजूद कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को धन्यवाद दिया।

गरीबों को पक्के घर, महिलाओं को सम्मान

प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत तकरीबन 53,666 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त के रूप में 51,000 करोड़ रुपये डाले। साथ ही लगभग 6684 शहरी गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी सौंपी गई। पीएम मोदी ने कहा, "चार करोड़ से ज्यादा गरीबों को अब तक रहने के पक्के घर दिए जा चुके हैं। इनमें से आज भी करीब 50 हजार परिवारों को घर की किस्त जारी की गई है और यह घर माताओं-बहनों के नाम पर हैं।"

'पंजे-लालटेन वालों' पर करारा हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राजद पर तगड़ा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के स्वाभिमान को गंभीर रूप से ठेस पहुंचाई और गरीबों को विकास से हमेशा वंचित रखा। उन्होंने कहा, "जिन्होंने बिहार में जंगलराज फैलाया था, वे दोबारा सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं। लेकिन अब बिहार के लोग अंदर से जागरूक हो चुके हैं और उन्हें अब से ऐसा करने नहीं देंगे।" उन्होंने दावा किया कि बीते दशक में देश की लगभग 25 करोड़ आबादी गरीबी रेखा से बाहर आई है, जिसमें केवल बिहार के पौने चार करोड़ लोग शामिल हैं।

जंगलराज बनाम विकासराज

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "कभी बिहार को पलायन और बदहाली का प्रतीक के रूप में देखा जाता था। लेकिन NDA सरकार ने राज्य को विकास की पटरी पर वापस लाया है। मुझे बिहार के गांव-गांव, घर-घर के लिए और भी बहुत कुछ करना है।"

सीएम नीतीश का भी लालू परिवार पर बड़ा प्रहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने संबोधन में लालू परिवार तीखा हमला बोला और कहा कि साल 2005 से पहले की सरकारों ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, "पहले शाम के समय में लोग अपने घरों से नहीं बाहर निकल पाते थे। हमने महिलाओं को आरक्षण दिया, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार किया, पुल-पुलियों का निर्माण कराया और पीएम मोदी से खास पैकेज भी प्राप्त किया।"

संभावनाओं से भरपूर बिहार

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं और इसमें बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को याद करते हुए कहा कि बिहार एक बार फिर देश की प्रगति में नेतृत्व करेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story