×

Gopal Khemka Murder: पटना में सनसनीखेज हत्याकांड, बड़े कारोबारी गोपाल खेमका का घर के पास मर्डर

Gopal Khemka Murder: बिहार में एक बड़े कारोबारी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Gausiya Bano
Published on: 5 July 2025 8:45 AM IST (Updated on: 5 July 2025 10:57 AM IST)
Bihar Crime News
X

Gopal Khemka Murder (Photo: Social Media)

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक बड़े कारोबारी, मगध अस्पताल के मालिक और बीजेपी नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र में पनाश होटल के पास रात करीब 11 बजे हुई, जब खेमका अपने अपार्टमेंट की तरफ जा रहे थे। अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी से उतरते ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने खेमका के सिर पर सटाकर गोली मारी। घटना के बाद पुलिस ने मौके से चार खोखे बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। पटना के सीनियर एसपी दीक्षा ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाया। दरअसल, जहां पर यह घटना हुई, वो इलाका गांधी मैदान थाने से सिर्फ ढाई सौ मीटर दूर है। हालांकि, घटनास्थल पर पुलिस को पहुंचने में देर लगी, जिससे लोगों में गुस्सा है।

इस मामले में पटना SP दीक्षा ने बताया, 4 जुलाई की रात करीब 11 बजे जब घटना की सूचना मिली तो घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया और जांच जारी है। मौके से एक गोली और एक खोखा बरामद किया है।

इसी के साथ बिहार पुलिस ने गोपाल खेमका हत्याकांड पर SIT का गठन भी किया है, जिसका नेतृत्व SP सिटी सेंट्रल करेंगे।

कौन थे गोपाल खेमका?

गोपाल खेमका पटना के प्रमुख व्यवसायी थे, जिनका निजी अस्पताल, दवा दुकानें और कई अन्य कारोबार थे। वह बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव भी रह चुके थे और बीजेपी से जुड़े हुए थे। उनका एक बेटा डॉक्टर है और बेटी लंदन में रहती है।

वहीं 20 दिसंबर, 2018 में खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हाजीपुर में गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसका मामला अभी तक अनसुलझा है। उस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की भी हत्या हो चुकी है। पुलिस इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जता रही है।

इस घटना ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर फिर सवाल उठाए हैं। स्थानीय व्यापारी समुदाय में दहशत है, और कई लोग इसे "जंगलराज" की वापसी बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story