×

Lucknow News: पेट फटा... पीठ में घुसा चाकू! महानगर इलाके में सड़क पर पड़ा मिला ई-रिक्शा चालक का शव, लखनऊ पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार

Lucknow News:कार्मेल स्कूल के पीछे सड़क किनारे एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि शव का पेट फटा हुआ था और शरीर पर कई जगह गहरे घाव के निशान थे।

Hemendra Tripathi
Published on: 27 Jun 2025 1:56 PM IST
Lucknow News: पेट फटा... पीठ में घुसा चाकू! महानगर इलाके में सड़क पर पड़ा मिला ई-रिक्शा चालक का शव, लखनऊ पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार
X

Lucknow Crime News

Lucknow News: लखनऊ के महानगर इलाके में गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि कार्मेल स्कूल के पीछे सड़क किनारे एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि शव का पेट फटा हुआ था और शरीर पर कई जगह गहरे घाव के निशान थे। इतना ही नहीं, शव की पीठ पर चाकू घुसा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच करते हुए जांच पड़ताल करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

श्रावस्ती जिले का रहने वाला था मृतक, किराये पर रहकर ई-रिक्शा चलाता था

पुलिस टीम ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में CCTV कैमरों की जांच करते हुए पड़ताल शुरू की गई। जांच में शव की पहचान 22 वर्षीय दिनेश कुमार के रूप में हुई है, जो कि मूल रूप से श्रावस्ती जिले का रहने वाला था और लखनऊ के बादशाहनगर स्थित एक मकान में किराए के कमरे में रहकर ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता था। पुलिस टीम ने बताया कि मौके पर मृतक के शव की पीठ में चाकू घुसा होने के साथ ही शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार से वार होने के निशान थे। मौके पर आलाधिकारियों को जानकारी देते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। प्रथम दृष्टया मामला चाकुओं से गोदकर की गई हत्या का निकला।

रंजिश के चलते हत्या करके आरोपी हुआ फरार, रेलवे स्टेशन से आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम के अनुसार, घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों और मौके पर मौजूद रिक्शा चालकों से जब गहनता से पूछताछ हुई तो पता चला कि मृतक दिनेश की शिवाकांत मिश्रा नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी कहासुनी के बाद दिनेश से रंजिश मानकर शिवाकांत मौके की तलाश में था। बताया जाता है कि गुरुवार व शुक्रवार की मध्यरात्रि शिवाकांत ने मौका देखकर दिनेश को चाकुओं से गोद डाला और हत्या की वारदात की अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना का पता चलते ही पुलिस टीम एक्टिव हो गयी। रातभर CCTV फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी शिवाकांत मिश्रा को बादशाहनगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story