Lucknow News: बेटी का कातिल बना सौतेला पिता! चाकू से वार कर हुआ फरार... लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, घरेलू कलह बताई जा रही वजह

Lucknow News: लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक सौतेले पिता ने अपनी बेटी को चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। ये पूरी घटना महानगर इलाके के विज्ञानपुरी की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 23 Jun 2025 8:59 PM IST
Lucknow News
X

stepfather killed his daughter after a domestic quarrel in Mahanagar 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक सौतेले पिता ने अपनी बेटी को चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। ये पूरी घटना महानगर इलाके के विज्ञानपुरी की है। परिजनों की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में खून से लथपथ हालत में युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी सौतेले पिता को महानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है।

घरेलू कलह बताई जा रही हत्या के पीछे की वजह, आए दिन दोनों में होता था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की मां ने अपनी पति की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। शादी के बाद से ही मृतका का उसके सौतेले पिता से विवाद होता रहता था और दोनों में अनबन रहती थी। सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर से कहासुनी शुरू हो गयी। इसी बीच गुस्से में आकर सौतेले पिता ने धारदार हथियार से बेटी पर बुरी तरह से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल अवस्था में युवती को लेकर अस्पताल पहुची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


खबर अपडेट की जा रही है...

1 / 4
Your Score0/ 4
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!