TRENDING TAGS :
Hapur News: पहले भांजी से लव मैरिज, फिर हत्या कर गांव में जला दिया शव, इलाके में मचा कोहराम
Hapur News: दिल्ली के गंगा विहार कालोनी की रहने वाली लता ने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ का सिंभावली क्षेत्र के गांव खुडलिया में हैं।
hapur news
Hapur News: भांजी से प्रेम विवाह के बाद युवती की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवती दिल्ली की रहने वाली थी और उसका अंतिम संस्कार अप्रैल में क्षेत्र के गांव खुड़लिया में कर दिया गया। इसकी जानकारी युवती के परिजनों की आरोपी की भांजी ने 20 जून को इंस्टाग्राम पर दी। इस पर युवती के परिजन दिल्ली से सिंभावली पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस गांव में मामले की जांच कर रही है।
यह था पूरा प्रकरण
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के गंगा विहार कालोनी की रहने वाली लता ने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ का सिंभावली क्षेत्र के गांव खुडलिया में हैं। बुआ का लड़का अजीत 2023 में लता की नाबालिग पुत्री साक्षी को लेकर भाग गया था। इस संबंध में दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। आरोप है कि अजीत लड़की को लेकर दोबारा और पकड़े जाने पर फिर तीसरी बार बहला-फुसलाकर ले गया। उसके बाद परिजनों ने सामाजिक प्रतिष्ठा के चलते उनका पीछा नहीं किया।
उसके बाद बेटी साक्षी व अजीत मेरठ में रह रहे थे। 20 जून 2025 को अजीत की भांजी ने इंस्टाग्राम पर सूचना दी कि अजीत ने 14 अप्रैल को साक्षी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और गांव में लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। बेटी की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार खुडलिया गांव पहुंचा, तो वहां पर कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। एसएसआई वासुदेव सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार साक्षी की मौत बीमारी से मेरठ में हुई थी। उसके बाद खुडलिया गांव में अंतिम संस्कार किया गया। दिल्ली के रहने वाली मृतका की मां की शिकायत पर जांच शुरू कर दी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge