TRENDING TAGS :
Meerut News: अभिरक्षा से पिस्टल छीन भागा 25 हजार का इनामी, मुठभेड़ में घायल होकर दबोचा
Meerut News: गौकशी और असलहा तस्करी के मामले में वांछित आबिद पुत्र शाबू उर्फ शाबूद्दीन निवासी अजराड़ा को पुलिस ने हरियाणा के पलवल जिले से गिरफ्तार कर मेरठ लाया था।
Meerut News
Meerut News: मेरठ के मुण्डाली थाना क्षेत्र में देर रात को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शातिर अपराधी ने पुलिस अभिरक्षा में दरोगा की पिस्टल छीनकर फरार होने की कोशिश की। 25 हजार रुपये का इनामी यह अभियुक्त जंगल में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया और आखिरकार धर दबोचा गया।
जानकारी के अनुसार, गौकशी और असलहा तस्करी के मामले में वांछित आबिद पुत्र शाबू उर्फ शाबूद्दीन निवासी अजराड़ा को पुलिस ने हरियाणा के पलवल जिले से गिरफ्तार कर मेरठ लाया था। मेडिकल जांच के लिए फैंटम बाइक से ले जाते वक्त आरोपी ने पेट दर्द और उल्टी का बहाना बनाया और दरोगा की सरकारी पिस्टल छीनकर जंगल की ओर भाग गया।
सूचना पर थाना मुण्डाली की पुलिस टीम हरकत में आई और अजराड़ा के जंगल में चारों ओर से घेराबंदी कर दी। तभी आबिद ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मौके से दरोगा की 9 एमएम पिस्टल भी बरामद कर ली।
अब तक के रिकॉर्ड खंगालें तो आबिद एक दुर्दांत अपराधी के रूप में उभरकर सामने आता है। उसके खिलाफ गौवध, पशु क्रूरता, एनडीपीएस, गुण्डा एक्ट और हत्या के प्रयास जैसी 11 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि करार दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है।जनता से अपील: पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपराधियों की गतिविधियों की जानकारी तत्काल दें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!