Meerut News: मेरठ में जाग्रति विहार बना रणक्षेत्र, 25 हजार का इनामी सलमान मुठभेड़ में ढेर नहीं… घायल होकर दबोचा गया!

Meerut News: सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही पुलिस टीम ने सलमान को घेरने की कोशिश की, वह तमतमा उठा और पिस्टल तान दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया।

Sushil Kumar
Published on: 21 Jun 2025 9:29 AM IST
Meerut News: मेरठ में जाग्रति विहार बना रणक्षेत्र, 25 हजार का इनामी सलमान मुठभेड़ में ढेर नहीं… घायल होकर दबोचा गया!
X

Meerut News

Meerut News: देर रात मेरठ के जाग्रति विहार गुर्जर चौक एक्सटेंशन उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब एक खतरनाक हत्यारोपी और पुलिस आमने-सामने आ गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा और कुछ ही पलों में यूपी पुलिस ने अपना दम दिखाते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश सलमान को गोली लगने के बाद दबोच लिया।सलमान वही है, जिसने 16/17 जून की रात युग हॉस्पिटल के पास जुनैद नामक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी।वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नौचंदी, मेडिकल और स्वॉट टीम की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार सुबह ऑपरेशन चलाया।सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही पुलिस टीम ने सलमान को घेरने की कोशिश की, वह तमतमा उठा और पिस्टल तान दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। फायरिंग में सलमान के पैर में गोली लगी और वह ज़मीन पर गिर पड़ा। उसके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस का दावा है कि सलमान लगातार ठिकाने बदल रहा था, इसलिए पकड़ में नहीं आ रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया था। अब उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस की इस फिल्मी स्टाइल कार्रवाई से मेरठ में चर्चा तेज है—कई लोग कह रहे हैं, "बदमाश अब बच नहीं सकते, यूपी पुलिस के पास से अब भागने की कोई जगह नहीं बची!

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!