×

Lucknow News: 6 दिन से लापता बेटी... मां का रो-रोकर बुरा हाल! कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका रही लखनऊ पुलिस

Lucknow News: लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बीते 1 सप्ताह से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद भी नहीं ढूंढ पाई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 20 Jun 2025 7:49 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow Police could not find girl who was missing for 6 days in Hussainganj

Lucknow News: लखनऊ के अलग-अलग थानों में पुलिस टीमों की ओर से गंभीर मामलों में कार्रवाई के नाम पर हो रही लापरवाही व हीलाहवाली रवैये से कमिश्नरेट पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। ऐसे ही एक संवेदनशील मामले में पुलिस की ओर से दिखाई जा रही लापरवाही से जुड़ा एक नया प्रकरण सामने आया, जहां चंद घंटों में महिलाओं से जुड़े मामले में आरोपियों को दबोचने वाली पुलिस की पोल खुल गयी। दरअसल, ये पूरा मामला लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 1 सप्ताह से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद भी नहीं ढूंढ पाई।

बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक, 3 दिनों तक की तलाश

लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित KKC पानी की टंकी के पास रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को बीते 14 जून की शाम पड़ोस में रहने वाला तनिष्क बहला फुसलाकर कहीं भगाकर ले गया है। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर घटना के 3 दिन बाद तक बेटी की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। पीड़िता का कहना है कि इस बीच उन्होंने आरोपी तनिष्क उर्फ आयुष के घर जाकर उसकी दादी से भी पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि तनिष्क के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बेटी का कुछ पता न चल पाने के बाद उन्होंने स्थानीय हुसैनगंज थाने पर जाकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।

मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका रही पुलिस

पीड़िता का कहना है कि पिता का कहना है कि आरोपी तनिष्क उर्फ आयुष 22 साल का है व उनकी बेटी 17 साल की नाबालिक है। मामले में पुलिस की ओर से तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने घटना में कोई कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि जब भी इस मामले पर पुलिस से पूछा जाता है तो वह सिर्फ 'कार्रवाई की जा रही है' कहकर मामले को नजरअंदाज कर देते हैं। महिला का आरोप है कि प्रकरण में पुलिस ने अभी तक आरोपी पक्ष से किसी प्रकार की पूछताछ व अन्य कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में कहीं ना कहीं पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story