TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'किसी का डर नहीं... 15 दिनों में 5 बड़ी चोरियों को दे दिया अंजाम'! लखनऊ पुलिस ने महिला समेत 8 चोर किए गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
Lucknow News: लखनऊ की गाजीपुर थाना पुलिस व क्राइम टीम पूर्वी जोन की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरों के गैंग से जुड़ी 1 महिला व 7 पुरुषों समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया।
Lucknow Police busted a big gang of thieves and arrested 8 vicious accused
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में देर रात बंद घरों में बढ़ रही चोरी की वारदातों ने लखनऊ पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती तैयार कर दी है। थाना गाजीपुर व क्राइम टीम पूर्वी जोन की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरों के गैंग से जुड़ी 1 महिला व 7 पुरुषों समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया। ये सभी अभियुक्त बंद घरों में रेकी करके चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आपको बता दें कि इस गैंग के सरगना को लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में लाखों की ज्वैलरी बरामद हुई है।
15 दिनों में 5 बड़ी चोरी की वारदातों को दिया अंजाम
पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों के इस गैंग से हुई पूछताछ में सामने आया कि इस शातिर गैंग ने बीते 20 जनवरी को बंद पड़े घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जून माह में 6 जून, 13 जून, 14 जून, 17 जून और 19 जून यानी महज 15 दिनों में 5 बड़ी चोरियों को अंजाम दिया। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने इस गैंग के सरगना हिमांशु थारू उर्फ संजू बाबा को शुक्रवार तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद इस गैंग से जुड़े आकाश यादव, रिंकू कनौजिया, रोहन कश्यप उर्फ शंकर, विकास जायसवाल, रोहित थारू उर्फ छंगा और विकास यादव के साथ साथ इस गैंग में शामिल मानसी शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
लाखों की ज्वैलरी के साथ 2.60 लाख कैश व 2 स्कूटी बरामद
चोरों के इस गैंग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से अलग अलग चोरियों से जुड़े माल में लाखों की ज्वैलरी 2,60,000 रुपये नगद, 2 सब्बल व 1 पेचकस तथा घटना में प्रयुक्त 2 स्कूटी बरामद हुई है। बताया जाता है कि बरामद हुई दोनों ही स्कूटियों का प्रयोग ये अभियुक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में करते थे। पूछताछ में पता चला कि गैंग से जुड़े कुछ लोग काम करने के बहाने कालोनी में ताला बन्द मकानों की रेकी करके अपने साथी आकाश यादव, हिमांशु थारु उर्फ संजू बाबा, विकास जायसवाल, रिंकू कनौजिया, रोहन कश्यप को बता देते हैं। फिर यह लोग रेकी किये गए घरों में चोरी करते हैं तथा चोरी में प्राप्त हुये माल/धन को आपस में बाँट लेते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!