TRENDING TAGS :
Meerut News: ऑपरेशन कनविक्शन" की गूंज: शाकिर हत्याकांड में कासिम को उम्रकैद, मेरठ पुलिस ने दिलाया इंसाफ
Meerut News: मेरठ पुलिस की यह कार्रवाई न केवल पेशेवर दक्षता का प्रमाण है, बल्कि पीड़ित परिवार के लिए न्याय की एक बड़ी राहत भी।
शाकिर हत्याकांड में कासिम को उम्रकैद (photo: social media )
Meerut News: “न्याय देर से ही सही, पर होता जरूर है।” लोहियानगर पुलिस ने ऑपरेशन कनविक्शन के तहत इसी कहावत को सच कर दिखाया। केटी-309 काशीराम कॉलोनी निवासी वकील के बेटे शाकिर की हत्या के आरोपी कासिम को अदालत ने उम्रकैद और ₹20,000 के अर्थदंड की सजा सुनाई है। मेरठ पुलिस की यह कार्रवाई न केवल पेशेवर दक्षता का प्रमाण है, बल्कि पीड़ित परिवार के लिए न्याय की एक बड़ी राहत भी।
8 अक्टूबर 2023 की वह शाम दिल दहला देने वाली थी, जब शाकिर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। परिजनों ने कासिम पुत्र आसिफ, निवासी के-ब्लॉक लोहियानगर पर हत्या का आरोप लगाया। लोहियानगर थाने में धारा 302 भादवि के तहत केस दर्ज हुआ और तत्कालीन थानाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने मामले की विवेचना में कोई कसर नहीं छोड़ी। मजबूत साक्ष्यों के साथ अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।
लोहियानगर की निगरानी में केस को ऑपरेशन कनविक्शन में शामिल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के नेतृत्व में, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी कोतवाली और प्रभारी निरीक्षक लोहियानगर की निगरानी में केस को ऑपरेशन कनविक्शन में शामिल किया गया। कोर्ट में एडीजीसी फरजाना मकसूद, महिला हैड कांस्टेबल मीनू गौतम (पैरोकार) और हैड कांस्टेबल चरित्र कुमार (कोर्ट मोहर्रिर) ने पूरी ताकत से पक्ष रखा।
अंततः 21 जून 2025 को अपर सत्र न्यायाधीश-12 की अदालत ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर न्याय की पुष्टि की। मेरठ पुलिस की इस सख्त और सुनियोजित कार्यवाही ने यह साफ कर दिया कि अपराधी कितना भी चालाक हो, कानून के हाथ लंबे होते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!