TRENDING TAGS :
Jhansi News: कांग्रेस प्रवक्ता के पार्टनर का ट्रेन में बवाल, बबीना विधायक से दुर्व्यवहार
Jhansi News: सामान उठाने आए विधायक के साथियों के साथ भी हाथापाई की है। इस घटना को लेकर भाजपाइयों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
कांग्रेस प्रवक्ता के पार्टनर का ट्रेन में बवाल (photo: social media )
Jhansi News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के पार्टनर ने अपने साथियों के साथ बबीना विधायक व उसकी पत्नी से दुर्व्यहार किया। विरोध करने पर विधायक के पास खड़े एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटों के आई है। यही नहीं, सामान उठाने आए विधायक के साथियों के साथ भी हाथापाई की है। इस घटना को लेकर भाजपाइयों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने जीआरपी थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि 19 जून 2025 को वह अपनी पत्नी श्रीमती कमली सिंह व पुत्र श्रेयान्श सिंह के साथ ट्रेन संख्या 20172 वंदे भारत की एक्जीक्यूटिव क्लास (कोच E2) मे दिल्ली से झाँसी यात्रा कर रहा था। उसकी सीट संख्या E2/8 (विडो) तथा उसकी पत्नी और पुत्र की क्रमश E2/50 व E2/51 सीटे थी।
आपत्तिजनक स्थिति में पैर फैलाकर कर रहे बाधा
इस यात्रा के दौरान सीट संख्या 49 व 52 पर बैठे दो यात्रियों द्वारा आपत्तिजनक स्थिति में अत्यधिक पैर फैलाकर बैठना व आस पास की आवाजाह में बाधा पहुंचाई जा रही थी। जब उमैंने उनसे विनम्रतापूर्वक ठीक से बैठने का अनुरोध किया, तो उन्होंने उतेजित होकर बहस प्रारंभ की तथा अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। स्थिति को टालने हेतु जब में कुछ देर के लिए कोच की गैलरी में चला गया, तो उन्होंने यह संदेह करते हुए कि मैं उनकी शिकायत कर रहा हूँ वहाँ आकर फिर मुझसे विवाद किया।
यह घटना महिला सम्मान के लिए सीधी चुनौती
इससे भी अधिक गंभीर बात यह रही कि झांसी स्टेशन पर उतरने के बाद उन्होंने अपने कुछ अज्ञात साथियों को बुला लिया और जब उसका सहयोगी उसे लेने स्टेशन पर आया तो उक यात्रियों द्वारा उनके साथ आए व्यक्तियों द्वारा उसके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया। इस घटना से राज प्रकाश घायल हो गया। यह घटना उसके और उसके परिवार की सुरक्षा तथा महिला सम्मान के लिए सीधी चुनौती थी।
इस सबंध में मैने रेलवे प्रशासन को एक लिखित शिकायत पत्र भी प्रेषित किया है (जिसकी प्रति संलान है। तथा यह शिकायत रेल मदद पोर्टल पर भी दर्ज की गई है। जिसका सदर्भ संख्या 2025061905384 है। अत आप से अनुरोध है कि उक्त घटना पारिवारिक सुरक्षा से जुडी गंभीर स्थिति है इसलिए आपसे निवेदन है कि इस विषय पर औपचारिक जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में कोई यात्री ऐसी असहज परिस्थितियों का सामना न करना पड़े।
विधायक के गनर की वर्दी उतारवा दूंगा
प्रवक्ता के पार्टनर ने विधायक के गनर विवेक कुशवाहा से कहा कि जिस तरह की गुंडई कर रहे हो, उसी तरह से विधायक को हटवा दूंगा और गनर की वर्दी उतरवा दूंगा। यह बात सुनते ही विधायक का सामान लेने आए साथियों ने मना किया तो सीट से उठे पार्टनर के साथी ने युवकों की पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक ट्रेन गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गई।
टीटीई ने बदल दी थी सीट
विधायक ने कहा कि जब उसने टीटीई महोदय से सीट बदलने के लिए कहा तो टीटीई ने सीट बदल दी थी। इसके बाद वह दूसरी सीट पर जाकर बैठ गए थे। इसके बावजूद दोनों लोग गाली गलौज करते रहे हैं। विधायक की तहरीर पर रेलवे पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। इस मामले की जांच करवाई जा रही हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge