TRENDING TAGS :
Meerut News: मेडिकल कॉलेज से लूट-हत्या का आरोपी फरार, सोती रह गई पुलिस, अब तीन टीमें जुटी हैं तलाश में
Meerut News: मेरठ मेडिकल कॉलेज से लूट व हत्या का आरोपी मुसाहिद शनिवार रात फरार हो गया। गंभीर बीमारी के चलते मार्च में भर्ती किया गया था। पुलिसकर्मी सोते रहे और वह चुपचाप निकल गया। फरारी पर पांच पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, तीन टीमें तलाश में जुटीं। सुरक्षा में भारी चूक उजागर हुई।
Meerut News: मेरठ के मेडिकल कॉलेज से शनिवार रात सहारनपुर जेल में बंद लूट और हत्या का आरोपी फरार हो गया है, उसे इलाज के लिए तीन महीने पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, हैरत की बात यह है कि वह कब फरार हुआ किसी को पता नहीं क्योंकि पुलिसकर्मी उस वक्त सो रहे थे।
फरार हुआ अभियुक्त मुसाहिद, सहारनपुर का रहने वाला है और गंभीर बीमारी (कैंसर व एड्स) के चलते मार्च महीने में उसे मेरठ शिफ्ट किया गया था। तीन महीने से अस्पताल के बेड पर इलाज के नाम पर आराम फरमा रहे इस अपराधी ने मौका देखकर भागने की पूरी स्क्रिप्ट रच डाली, और तैनात पुलिसकर्मी इसे रोक भी नहीं पाए।
जिस वक्त मुसाहिद गायब हुआ, उस समय उसकी निगरानी में एक सब इंस्पेक्टर, तीन हेड कांस्टेबल और एक सिपाही तैनात थे। लेकिन रात के सन्नाटे में जब सब इंस्पेक्टर की नींद खुली, तब तक मुलजिम बिस्तर छोड़ चुका था और अस्पताल से नौ दो ग्यारह हो चुका था। सबसे शर्मनाक बात यह रही कि पुलिसकर्मियों ने कई घंटों तक इस फरारी की खबर चुपचाप दबाए रखी, और गुपचुप उसे ढूंढने की कोशिश करते रहे। जब कोई सुराग नहीं मिला तो अंततः मेडिकल थाना पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह ने रविवार को पुष्टि की कि आरोपी की फरारी के मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर लापरवाही और अपराधी को भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही तीन अलग-अलग टीमें, जिनमें स्वाट और एसओजी भी शामिल हैं, को उसकी तलाश में लगाया गया है। फिलहाल पुलिस अस्पताल की सुरक्षा खामियों से लेकर आरोपी के संभावित नेटवर्क तक की जांच कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge