×

Muzaffarnagar News: लूट क़ी योजना बना रहे डकैतों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो घायल सहित 5 गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: पुलिस को सूचना मिली की मीरापुर से बिजनौर जाने वाली रोड पर एक बंद पड़े ईट भट्टे पर एक बदमाशों का गैंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

Amit Kaliyan
Published on: 22 Jun 2025 10:31 AM IST
Muzaffarnagar News: लूट क़ी योजना बना रहे डकैतों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो घायल सहित 5 गिरफ्तार
X

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर थाना पुलिस और बदमाशों के एक गैंग के बीच शनिवार देर रात उस समय बड़ी मुठभेड़ हो गई जब पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की मीरापुर से बिजनौर जाने वाली रोड पर एक बंद पड़े ईट भट्टे पर एक बदमाशों का गैंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

जिसके चलते पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब बदमाशों को ललकारा तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिस पर आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो बदमाश अक़ील और शादाब पुलिस की गोली लगने से जहां घायल हो गए तो वही तीन अन्य बदमाश आसिफ, हकीकत और सागर को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

घायल बदमाशों को पुलिस द्वारा जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो वही मौके से पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस ,एक चाकू और दो संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है।आलाधिकारियों की माने तो ये गैंग बड़े ही शातिराना अंदाज में घटनाओं को अंजाम देता है और मौके से फरार हो जाता है बरहाल अब इस गैंग के सदस्यों की कुंडली खंगालने में मुजफ्फरनगर पुलिस जुट गई है।

जिसकी जानकारी देते हुए सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया कि अभी कुछ समय पहले मीरापुर पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की जा रही थी गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई मीरापुर से बिजनौर जाने वाले रोड पर वलीपूरा गांव के पास बंद बड़े भट्टे पर कुछ व्यक्ति हैंं। जो किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश में है सूचना पर तत्काल मीरापुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर उसकी घेरा बंदी करते हुए उसको ललकारा गया और अपने आप को पुलिस से घिरा पाकर पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायर किया पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग करते हुए दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, तथा तीन अन्य को आवश्यक बल करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया हैं।

घायल बदमाश के नाम अकिल सन ऑफ जाबीर और शादाब सन ऑफ वाजिद जोकि ग्राम बूंटा थाना गढ़ीपुख्ता जनपद शामली का रहने वाला है, और तीन जो अन्य बदमाश है उनमें आसिफ सन ऑफ जानू और हकीकत सन ऑफ जाहिद और तीसरा जो बदमाश है। सागर सन ऑफ जयचंद जो की नयागांव थाना रामपुर मनिहारान का रहने वाला है, और उपरोक्त दो बदमाश यह ग्राम भनवाड़ा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं जो घायल बदमाश है उनको जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

उनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर तीन जिंदा कारतूस तथा दो खोखा कारतूस बरामद हुए तथा एक अन्य अभियुक्त से एक चाकू बरामद हुआ है। इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है जिनके बारे में अभी तस्दीक की जाएगी और इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। साक्ष्य के क्रम में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story