×

Meerut News: मेरठ में असलहा तस्कर अमन मुठभेड़ में घायल, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Meerut News: घायल अमन को सीएचसी सरूरपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं, फरार पिता हशमत की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

Sushil Kumar
Published on: 23 Jun 2025 9:03 AM IST
Meerut News: मेरठ में असलहा तस्कर अमन मुठभेड़ में घायल, भारी मात्रा में हथियार बरामद
X

Meerut News

Meerut News: सन्नाटा, खौफ और असलहों की गूंज यह सबकुछ एक साथ देखने को मिला मेरठ के सरूरपुर में, जहां पुलिस और अवैध हथियारों के सौदागर आमने-सामने थे। रविवार की रात हर्रा चौकी क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली, तुरंत एक्शन मोड में आ गई। सूचना थी अमन और उसका पिता हशमत, कस्बा हर्रा निवासी, आज असलहों की डिलीवरी देने जा रहे हैं।

पुलिस ने बिना समय गंवाए अमन के घर दबिश दी। अमन घर की डेयरी में बैठा मिला, लेकिन पुलिस को देखते ही पिता-पुत्र दोनों भागने लगे। अमन को दबोच लिया गया, मगर हशमत भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। अमन की तलाशी में एक पिस्टल 0.32 बोर, दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में उसने जो बताया, वो चौंकाने वाला था।घर के अंदर से बरामद हुए हथियारों का जखीरा—एक देशी बंदूक 12 बोर (4 फीट लंबी), एक आधी बंदूक (2 फीट), 13 जिंदा कारतूस 12 बोर और 3 कारतूस 315 बोर। मगर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।

अमन ने पुलिस को बताया कि एक तमंचा 315 बोर उसने जोड़ाप्यायू-सरूरपुर मार्ग के पास खंडहर में छुपा रखा है। पुलिस जब उसे लेकर मौके पर पहुंची तो उसने झाड़ियों में छुपे तमंचे को निकालते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली अमन के दाहिने पैर में लगी और वो ज़मीन पर ढेर हो गया।घायल अमन को सीएचसी सरूरपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं, फरार पिता हशमत की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी दिलाने वाले योद्धा

थाना प्रभारी अजय शुक्ला, उ.नि. शैलेन्द्र सिंह, सुभाष, विवेक प्रताप सिंह, राजकुमार, मनोज कुमार व अन्य कांस्टेबलों की टीम इस अभियान में शामिल रही।असलहा बरामदगी से साफ है कि सरूरपुर में हथियारों का खेल गहराई तक फैला हुआ है। पुलिस की तत्परता ने एक बड़े नेटवर्क को बेनकाब कर दिया है। अब देखना ये है कि हशमत कब पुलिस के शिकंजे में आता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story