Hardoi News: हरदोई में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Hardoi News: जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे चले हैं जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोटे आई हैं। दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 22 Jun 2025 10:16 PM IST
Beaten case in land dispute
X

जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट (Photo- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे चले हैं जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोटे आई हैं। दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला और पुरुष के बीच जमकर लाठी डंडे चल रहे हैं।

इस दौरान मौके पर मौजूद लोग हाथ में डंडा लिए नजर आ रहे हैं। घटनास्थल पर किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। हरदोई में इससे पहले भी ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी विवाद में कई बार लाठी डंडे चल चुके हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

कण्डे रखने को लेकर हुआ विवाद

हरदोई जनपद के मल्लावा कोतवाली क्षेत्र के कछीयन पुरवा मजरा बाबटमऊ में एक स्थान पर कण्डे रखने को लेकर दो पक्षों में पहले तो कहासुनी शुरू हुई जिसके बाद कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। एक पक्ष से पुरुष व दूसरे पक्ष से महिला के बीच जमकर मारपीट होती हुई नजर आई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग सिर्फ चश्मदीद बने रहे। किसी ने भी महिला और पुरुष के बीच हो रही मारपीट में बीच बचाओ का प्रयास तक नहीं किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह पहले महिला ने पुरुष पर लाठी से हमला किया जिसके बाद पुरुष ने महिला पर लाठी की बौछार कर दी।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते सुनाई दे रहे हैं हालांकि पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!